Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India China Tension: फारूक अब्दुल्ला ने चीन को दी चेतावनी, कहा- ‘ये 1962 का भारत नहीं है’

India China Tension: फारूक अब्दुल्ला ने चीन को दी चेतावनी, कहा- ‘ये 1962 का भारत नहीं है’

नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर देश में बयानबाजियों का दौरा जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने ड्रैगन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये 1962 का भारत नहीं है, हमने चूड़ियां […]

Advertisement
(Farooq Abdullah)
  • December 23, 2022 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर देश में बयानबाजियों का दौरा जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने ड्रैगन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये 1962 का भारत नहीं है, हमने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं। चीन को उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले अब्दुल्ला चीन से बातचीत की पैरवी कर चुके हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल ने कहा चीन के मसले को सरकार लगातार इग्नोर करती आ रही है सरकार को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही, लेकिन ना तो इस मसले को इग्नोर किया जा सकता है, ना ही इसे छिपाया जा सकता है। चीन का ऑपरेशन चल रहा है और वो भारत पर हमला करने की तैयारी में है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो उनके हथियार साफ़ तौर पर देख सकता है।

सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। सरकार को समझना चाहिए इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है। मैंने तीन-चार बार बोला है कि सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए। सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, इन मुद्दों पर विदेश मंत्री को भी अपनी सोच अच्छी करनी चाहिए। चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement