Advertisement

मेंटल हेल्थ पर बोले हनी सिंह, कहा – “रॉ स्टार शो के सेट पर हो गया था मानसिक लक्षण का अंदाजा “

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंगर-रैपर हनी सिंह ने एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं, उनके गानों पर लोग झूमने को मजबूर हो जाते हैं और बहुत पसंद भी करते है। लेकिन बता दें , जब हनी सिंह अपने करियर की पीक पर पहुंच गए थे , तब उन्हें अपनी मानसिक बिमारी बाइपोलर डिसऑर्डर और […]

Advertisement
मेंटल हेल्थ पर बोले हनी सिंह, कहा – “रॉ स्टार शो के सेट पर हो गया था मानसिक लक्षण का अंदाजा “
  • December 23, 2022 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंगर-रैपर हनी सिंह ने एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं, उनके गानों पर लोग झूमने को मजबूर हो जाते हैं और बहुत पसंद भी करते है। लेकिन बता दें , जब हनी सिंह अपने करियर की पीक पर पहुंच गए थे , तब उन्हें अपनी मानसिक बिमारी बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक सिंपटम्स का पता चला था। हनी सिंह को खुद को इस बीमारी से ठीक होने में पांच साल लग गए थे। ये खुलासा हनी सिंह ने खुद एक मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान किया है।जानकारी के मुताबिक।, हनी सिंह कुछ समय पहले मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे थे , सालों बाद उन्होंने इस मामले को लेकर खुलकर इस पर बात की है।

दिमागी हालत का हो गया था अंदाज़ा

हनी सिंह ने मीडिया को दिया इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं बीमार पड़ा तो मेरी लाइफ में उस वक़्त बहुत कुछ चल रहा था , मेरा शाहरुख खान के साथ स्लैम टूर था। मैंने स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर भी काम किया था, जिसका नाम मैंने चुना था , उस वक़्त तक मुझे एहसास हो रहा था की कुछ ठीक नहीं चल रहा है मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है। ‘हनी सिंह ने आगे कहा कि उस वक्त मेरा साथ बहुत सारी चीजें हो रही थीं।

जब मुझे रॉ स्टार शो के सेट पर मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक सिम्पटम्स का पता चला, तो मैंने कहा कि कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में, कुछ हो गया है मेरे को इसको ठीक करने दो अभी मेरे को दिक्कत हो रही है। उसके बाद से ही मुझे मेरी मानसिक बीमारी के बारे में पता चल गया था।

हनी सिंह की माँ ने दिया था साथ

हनी सिंह ने कहा कि घरवालों ने मुझ से कहा कि इतने सारे कॉन्ट्रैक्ट्स हुए हैं, लोग हम पर केस कर देंगे। लेकिन मैंने कहा कि ‘मुझे कुछ करना है, मुझे इसको ठीक करना है , मैं इसके साथ ऐसा नहीं रहा सकता हूँ । उन्होंने आगे कहा कि मुझे पांच साल लगे बेहतर होने में , मैंने अपनी मां से कहा कि मुझसे कुछ भी नहीं हो रहा है, तो उन्होंने मुझ से कहा कि तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और अब ऐसे हार नहीं मान सकता हूँ , बीट्स बनाना दोबरा शुरू करो।

उसके बाद मेरे गाने हिट होने लगे , मैंने दोबारा लिखना शुरू किया, फिर मुझे थोड़ी-थोड़ी कामयाबी मिलनी शुरू हुई। लेकिन मैं मोटा था तो लोगों ने कहा कि ये वो लुक नहीं है जो पहले हुआ करता था। मेरा वो कमबैक नहीं हो रहा था जो मैं देखना चाहता था। मेरे गाने हिट हो रहे थे , लेकिन लोग मुझे लोग एक्सेप्ट नहीं कर रहे थे , जो कि मुझे कही न कही बुरा लग रहा था ‘।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement