Advertisement

Youtube पर लीक हो गई Avatar 2, देखने वालों का लगा जमावड़ा

नई दिल्ली : ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ थिएटर्स में आ चुकी है. चार दिन में यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रभाव बनाने में सफल हुई है. इस फिल्म ने ना सिर्फ VFX के मामले में बल्कि कहानी और किरदारों के मामले में दुनिया को भौचक्का रख दिया है. 13 साल से दर्शक इसी […]

Advertisement
Youtube पर लीक हो गई Avatar 2, देखने वालों का लगा जमावड़ा
  • December 22, 2022 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ थिएटर्स में आ चुकी है. चार दिन में यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रभाव बनाने में सफल हुई है. इस फिल्म ने ना सिर्फ VFX के मामले में बल्कि कहानी और किरदारों के मामले में दुनिया को भौचक्का रख दिया है. 13 साल से दर्शक इसी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे जो आज तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. लेकिन अब अवतार 2 के मेकर्स के लिए दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है. अब फिल्म यूट्यूब पर लीक हो चुकी है. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160 से 162 करोड़ कमा लिए हैं. लेकिन अब फिल्म के लीक होने से इसपर क्या प्रभाव पड़ेगा ये भी देखने वाली बात होगी. खासकर भारत में.

कमाई पर होगा बुरा असर

दरअसल यूट्यूब पर फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का हिंदी वर्जन पूरी तरह से मौजूद है. हालांकि इसकी क्वालिटी काफी ख़राब है और ये देखने में धुंधली है लेकिन यह पूरी फिल्म मौजूद है. कुछ ही देर में इसपर व्यूज का आंकड़ा भी बढ़ गया है. जहां हजारों लोग इस फिल्म को देख चुके हैं. इतना ही नहीं असल बात तो ये भी है कि ना जानें कितने लोगों ने इस फिल्म को डाउनलोड भी किया होगा. ऐसे में दुनिया की सबसे महंगी फिल्म का यह नुकसान क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. पांच दिनों में फिल्म की कमाई काफी अच्छी रही है. जहां फिल्म रोज़ करोड़ों की कमाई कर रही है. दुनिया भर में इस फिल्म को सराहा भी जा रहा है.

 

फिल्म की कमाई

पहले दिन 40.3 करोड़
दूसरे दिन 42.5 करोड़
तीसरे दिन 46 करोड़
चौथे दिन 18.6 करोड़
पांचवे दिन 16 करोड़

कुल कलेक्शन-163.40 करोड़

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement