Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दो घंटे में भाजपा ने बदला अपना फैसला, जारी रहेगी जन आक्रोश यात्रा

दो घंटे में भाजपा ने बदला अपना फैसला, जारी रहेगी जन आक्रोश यात्रा

नई दिल्ली. चीन में कोरोना इस समय तेज़ी से फ़ैल रहा है, ऐसे में, चीन के कोरोना ने देश को चिंता में डाल दिया है. इसी को देखते हुए गुरुवार दोपहर को भाजपा ने राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा रद्द कर दी थी. हालांकि ढाई घंटे बाद ही पार्टी ने फैसले को बदल दिया और […]

Advertisement
  • December 22, 2022 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. चीन में कोरोना इस समय तेज़ी से फ़ैल रहा है, ऐसे में, चीन के कोरोना ने देश को चिंता में डाल दिया है. इसी को देखते हुए गुरुवार दोपहर को भाजपा ने राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा रद्द कर दी थी. हालांकि ढाई घंटे बाद ही पार्टी ने फैसले को बदल दिया और शाम को ही जन आक्रोश यात्रा को जारी रखने का फैसला किया.

इस संबंध में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने दोपहर 2 बजे दिल्ली में मीडिया से जन आक्रोश यात्रा को स्थगित करने को लेकर बात की थी, ऐसे में, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचने की नसीहत देते हुए भीड़ एकत्रित न करने की नसीहत की. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दोपहर 3.04 बजे ट्वीट करते हुए कहा- दुनिया में कोरोना फिर से अपने पाँव पसार रहा है, ऐसे में हमने फिलहाल के लिए जन आक्रोश यात्रा को रोक दिया है और भविष्य में नई रणनीति के तहत फिर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ये यात्रा निकालेगी.

गाइडलाइन नहीं हुई इसलिए यात्रा नहीं रुकेगी

इस ट्वीट के ठीक दो घंटे बाद पूनिया ने कहा कि फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है और ऐसे में यात्राओं को स्थगित करने को लेकर कुछ असमंजस था लेकिन अब यात्रा को जारी रखने का फैसला किया गया है.

IMA द्वारा जारी की गई एडवाइज़री

मास्क लगाएं रखें
साबुन से हाथ धोएं और Sanitizer का इस्तेमाल ज़रूर करें
सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन करें, दो गज की दूरी बनाएं रखें
शादी, पार्टी, मेले जैसी पब्लिक गैदरिंग से बचे
संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से भी परहेज करें
सर्दी, खांसी, जुकाम समेत Covid जैसे किसी लक्षण के होने पर टेस्ट करवाएं
वैक्सीन ज़रूर लगवाएं
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement