नई दिल्ली. राहुल गाँधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ समय पहले राजस्थान में थी लेकिन अब ये यात्रा हरियाणा पहुँच गई है और जब से भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा पहुंची है, तबसे भाजपा कांग्रेस पर और भी ज्यादा अक्रामक हो गई है. इस संबंध में सबसे […]
नई दिल्ली. राहुल गाँधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ समय पहले राजस्थान में थी लेकिन अब ये यात्रा हरियाणा पहुँच गई है और जब से भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा पहुंची है, तबसे भाजपा कांग्रेस पर और भी ज्यादा अक्रामक हो गई है.
इस संबंध में सबसे पहले राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गाँधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है लेकिन राहुल गाँधी उसका हाथ झटक देते हैं, इसी वीडियो के ठीक बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जिसके बारे में कहा गया कि राहुल गांधी अपने कार्यकर्ता से अपने जूते के फीते बंधवा रहे हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल बैठ गए, खुद फीते बाँधने की बजाय राहुल गाँधी अपने मंत्री से फीते बंधवा रहे हैं.
Former union minister Bhanwar Jitendra Singh goes down on his knee to tie Rahul Gandhi’s shoe lace. The arrogant entitled brat instead of helping himself is seen patting his back…
इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है। pic.twitter.com/FtHCCwNTwu
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 21, 2022
वीडियो में राहुल गाँधी खुद फीते बांधने की जगह भंवर जितेंद्र सिंह की पीठ थपथपाते नज़र आ रहे हैं, ऐसे में मालवीय ने आगे लिखा, “इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी तो बिल्कुल नहीं है.” लेकिन, अब अमित मालवीय खुद अपने ही ट्वीट में फंस गए हैं.
वहीं कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने भी अमित मालवीय के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय सूचना विभाग के प्रभारी के रूप में अमित मालवीय का ट्वीट पूरी तरह से झूठ और मानहानिकारक है, अब सच कहूं तो यह है कि मेरे कहने पर राहुल गाँधी जी कुछ देर रुके ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं, इसलिए आप अपने इस ट्वीट को डिलीट करें और आरजी से माफी मांगें या फिर कानूनी कार्रवाई का सामने करने के लिए तैयार रहें.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार