नई दिल्ली. ऑफिस या सफर के दौरान थकान को दूर करने के लिए ज्यादातर लोग कॉफी के बदले चाय पीना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में अक्सर टी स्टॉल या स्टेशन पर चाय पीना आम बात है. लेकिन क्या आपको पता है इस तरह से बिकने वाली चाय पीना आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
यह चाय क्यों है खतरनाक
रेलवे स्टेशनों या टी स्टालों पर चाय के बरतन अल्युमीनियम के केतली में बनाए जाते है. कई बार इसे साफ किए बिना उसी में बारंबार चाय बनाने से यह जहर हो जाती है. इसमें कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है और यह पेट के लिए नुकसानदेह होता है.
बोतल में चाय न रखे
कई बार हम बची हुई चाय को मिल्टन की बोतलों में रखकर लंबे समय तक पीते रहते हैं जिसकी वजह से यह पेट में जाकर एसीडीटी पैदा करती और विशेषज्ञों के मुताबिक इससे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है.