नई दिल्ली : गुरुवार को आयोजित हुए इंडिया न्यूज़ मंच कार्यक्रम में मनोज तिवारी भी पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया न्यूज़ से ख़ास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान वह अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. जहां उन्होंने गीत के स्वर में आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा. जहां इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री […]
नई दिल्ली : गुरुवार को आयोजित हुए इंडिया न्यूज़ मंच कार्यक्रम में मनोज तिवारी भी पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया न्यूज़ से ख़ास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान वह अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. जहां उन्होंने गीत के स्वर में आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा. जहां इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर भी एक बड़ा बयान दे दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर भाजपा के सांसद मनोज तिवारी क्या कहते हैं आइए देखते हैं.
इंटरव्यू के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमकर घेरा है. जब मनोज तिवारी से सवाल किया गया कि आपने जब अरविंद केजरीवाल की जान का खतरा होने की बात उठाई तो उससे भी दिल्ली सीएम नाराज़ हो गए थे. तो इसपर भाजपा सांसद कहते हैं- मैंने तो ऐसा कहा था कि अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए तो वो लोग(आप) इसे धमकी समझने लगे. वह आगे कहते हैं- देखिए कभी कभी होता है अरविंद भैया जब आपको अपने पाप और भ्रष्टाचार से डर लगने लगता है तो आपको छोटी-छोटी बात में नेगेटिविटी नज़र आती है. मनोज तिवारी आगे कहते हैं- मैंने काफी अच्छे दिल से कहा था कि सड़कों पर कोई आया उन्हें थप्पड़ लगा दिया. मेरी लोगों से ये प्रार्थना है कि ऐसा ना करें. देश की न्यायलय सक्षम है सजा देने के लिए.
दिल्ली एमसीडी में इस साल आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है. जहां भाजपा को इस साल चौथी बार दिल्ली एमसीडी चुनावों में जीत का स्वाद चखने को नहीं मिला है. हालांकि हार का स्वाद चखने के बाद भी भाजपा के तीखे बोल नहीं बदले हैं. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की एमसीडी में हुई जीत को लेकर शायराना अंदाज़ में गीत भी गाया।
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?