मणिपुर में कोहरे के चलते सात छात्रों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक

मणिपुर. मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को स्टडी टूर पर जा रही एक स्कूल बस अचानक पलट गई, इस हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई जबकि 40 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. ऐसे में मौत के आंकड़ की बढ़ने की भी आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी […]

Advertisement
मणिपुर में कोहरे के चलते सात छात्रों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक

Aanchal Pandey

  • December 21, 2022 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मणिपुर. मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को स्टडी टूर पर जा रही एक स्कूल बस अचानक पलट गई, इस हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई जबकि 40 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. ऐसे में मौत के आंकड़ की बढ़ने की भी आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थी और ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थी, फ़िलहाल, इस हादसे में घायल हुए 40 छात्रों को इम्फाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान

इस हादसे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है और साथ ही उन्होंने मृतक छात्रों के परिवारों का 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार के मुताबिक, हादसा सुबह के कोहरे/धुंध के कारण हुआ है और ऐसे में, घटना के मद्देनजर सरकार ने 10 जनवरी 2023 तक सभी स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है.

स्टडी टूर पर जा रही बस में 36 छात्र और टीचर्स भी मौजूद थे, स्टडी टूर पर जाते वक्त बस ओल्ड कछार रोड पर जाकर फिसल गई, मृतकों में 5 छात्राएं हैं, बता दें ये घटना सुबह 11.30 बजे की है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है, वहीं, कुछ जगह बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है.

राष्ट्रपति ने जताया दुख

इस हादसे पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा- “मणिपुर के नोनी जिले में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना, मैं घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ.”

 

Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई

Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग

Tags

Advertisement