Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Avatar 2 : 73 वर्षीय अभिनेत्री बनी 14 साल की बच्ची, इस हरकत की वजह से मिला रोल

Avatar 2 : 73 वर्षीय अभिनेत्री बनी 14 साल की बच्ची, इस हरकत की वजह से मिला रोल

नई दिल्ली : ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ थिएटर्स में आ चुकी है. चार दिन में यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रभाव बनाने में सफल हुई है. इस फिल्म ने ना सिर्फ VFX के मामले में बल्कि कहानी और किरदारों के मामले में दुनिया को भौचक्का रख दिया है. 13 साल से दर्शक इसी […]

Advertisement
  • December 21, 2022 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ थिएटर्स में आ चुकी है. चार दिन में यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रभाव बनाने में सफल हुई है. इस फिल्म ने ना सिर्फ VFX के मामले में बल्कि कहानी और किरदारों के मामले में दुनिया को भौचक्का रख दिया है. 13 साल से दर्शक इसी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे जो आज तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का हर सीन जितना दिलचस्प है उतनी ही दिलचस्प है इसके किरदारों की कहानी. ना सिर्फ किरदार बल्कि उन्हें कास्ट करने के किस्से भी काफी मजेदार हैं। आइए आज हम आपको फिल्म से जुड़ा ऐसा ही मजेदार किस्सा सुनाते हैं.

मजेदार है किरदार

अवतार फिल्म में काफी दिलचस्प कास्टिंग की गई है. जहां ‘अवतार 2’ में जैक और नेतीरी के चार बच्चों को दिखाया गया है. इन चार बच्चों में से तीन बच्चों के वे बायोलॉजिकल पेरेंट्स हैं, लेकिन उनकी एक बेटी गोद ली हुई है. उनकी इस बेटी का नाम कीरी है जिसका किरदार वीवर ने निभाया है. ये किरदार काफी दिलचस्प है जिसका फिल्म में महत्वपूर्ण रोल है. दरअसल इस फिल्म के पहले भाग में ग्रेस ऑगस्टस जो एक्सो-बायोलॉजी की एक डॉक्टर थीं उनका देहांत हो जाता है.

ऐसे बनीं 50 साल छोटी

कहानी के अनुसार 14 साल की कीरी, ग्रेस की ही बेटी है जिसे जेक ने अडॉप्ट किया है.सिगोर्नी वीवर ने फ़िल्म में डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टस का किरदार निभाया था. अब वह फिल्म के दूसरे भाग में दो किरदार निभा रही हैं. CGI से बने किरदारों की मदद से अभिनेत्री 14 साल की बच्ची के एक्सप्रेशन भी परफेक्टली बना पा रही हैं. लेकिन इस किरदार के लिए किसी बच्ची को क्यों नहीं लिया गया?इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है.

दरअसल फिल्म में बतौर कलाकार काम कर रही वीवर ही ग्रेस का कनेक्शन एवा से समझ पाई हैं. कीरी का कनेक्शन भी एवा से ही है. ऐसे में डायरेक्टर ने फिल्म में उन्हें ही उनकी बेटी का किरदार देना सही समझा.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement