Advertisement

नेपाल में प्रतिबंधित हुई बाबा रामदेव की पतंजलि, 16 भारतीय दवाई कंपनियों पर भी गिरी गाज

नई दिल्ली। नेपाल में बाबा रामदेव समेत 16 भारतीय दवाई निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस नोटिस के मुताबिक इन दवाइयों का नेपाल में आयात और वितरण नही किया जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन्स का पालन न करने पर दिव्य फॉर्मेसी समेत इन 16 दवाई निर्माता कंपनियों पर बैन लगाया […]

Advertisement
नेपाल में प्रतिबंधित हुई बाबा रामदेव की पतंजलि, 16 भारतीय दवाई कंपनियों पर भी गिरी गाज
  • December 21, 2022 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। नेपाल में बाबा रामदेव समेत 16 भारतीय दवाई निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस नोटिस के मुताबिक इन दवाइयों का नेपाल में आयात और वितरण नही किया जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन्स का पालन न करने पर दिव्य फॉर्मेसी समेत इन 16 दवाई निर्माता कंपनियों पर बैन लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

नेपाल ड्रग नियामक ने भारतीय दवाई निर्माता कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इन कंपनियों में बाबा रामदेव की दिव्य फॉर्मेसी भी शामिल है। ये कंपनियां विश्व स्वास्थय संगठन के उत्पादन स्टैंडर्ड का पालन करने में विफल रहीं थीं।
नेपाल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने एक नोटिस जारी कर नेपाल के लोकल एजेंट को जो कि दवाइयों की सप्लाई करते है उन्हे तुरंत प्रभाव से इन्हें वापस लेने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि, अप्रैल और जुलाई मे डिपार्टमेंट द्वारा ड्रग इन्सपेक्टरों की एक टीम को विभिन्न कंपनियों का दौरा करने के लिए भेजा था।

किन-किन कंपनियों को किया है ब्लैकलिस्ट

बाबा रामदेव की दिव्य फॉर्मेसी के आलावा इस सूची में तमाम भारतीय दवाई निर्माता कंपनियों के नाम हैं। इनमें से रेडियंट पैरेन्टेसल्स लिमिटेड, एलायंस बायोटेक, मरकरी लेबोरेटरीज़ लिमिटेड, एग्लोमेड लिमिटेड, कैपटैब बायोटेक, डैफोडिल्स फार्मास्यूटिकल्स, जी लैबोरेटरीज़, यूनिजूल्स लाइफ साइंस, जीएलएलस फार्मा, श्री आनंद लाइफ साइंसेज़, कॉन्सेप्ट फार्मास्यूटिकल्स, कैडिला हैल्थकेयर, मैकुर लैबोरेटरी, आईपीसीए लैबोरेटरी शामिल हैं।

Advertisement