Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Tean India: आज होगी बीसीसीआई की बड़ी मीटिंग, रोहित-द्रविड़ पर गिरेगी गाज!

Tean India: आज होगी बीसीसीआई की बड़ी मीटिंग, रोहित-द्रविड़ पर गिरेगी गाज!

नई दिल्ली। आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक होने वाली है। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर गाज गिर सकती है। रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर चर्चा टीम इंडिया के कप्तान रोहित […]

Advertisement
Tean India:  आज होगी बीसीसीआई की बड़ी मीटिंग, रोहित-द्रविड़ पर गिरेगी गाज!
  • December 21, 2022 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक होने वाली है। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर गाज गिर सकती है। रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

2023 वनडे वर्ल्ड कप पर चर्चा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर जल्द बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल 21 दिसंबर यानी आज बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में नए वनडे कप्तान को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और अगले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में टीम को ऐसे कप्तान की तलाश है, जो उसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिला सके।

रोहित की कप्तानी पर फैसला

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ये महत्वपूर्ण बैठक वर्चुअली होने वाली है। इस मीटिंग में टीम इंडिया के अनुभवी सलामी प्लेयर रोहित शर्मा के कप्तानी पर फैसला लिया जा सकता है। दरअसल रोहित की कप्तानी में भारत ने दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट गवांया है, एशिया कप 2022 और टी-20 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से बड़ी हार झेल कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

चोटिल खिलाड़ियों पर होगी चर्चा

रोहित शर्मा के अलावा दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे लंबे समय से चोटिल चल रहे खिलाड़ियों पर भी चर्चा की जाएगी। अगले साल ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आने वाली है, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में चोटिल प्लेयर्स पर इस मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है।

Rohit Sharma: रोहित के लिए खराब गया 2022, 9 वर्षों में पहली बार किसी साल नहीं आया शतक

Babar Azam: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, कहा-‘ बाबर कप्तान के रूप में एक बड़ा शून्य ‘

Advertisement