Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गुजरात: AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया रिहा, थाने से ही मिली जमानत

गुजरात: AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया रिहा, थाने से ही मिली जमानत

अहमदाबाद, आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई है. भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने […]

Advertisement
  • December 20, 2022 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद, आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई है. भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने में भारतीय दंड संहिता (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) की धारा 295-ए के तहत केस दर्ज कर लिया था, उन्होंने कहा कि इटालिया को गिरफ्तारी के बाद थाने में ही उन्हें जमानत दे दी गई और रिहा कर दिया गया.

गुजरात में आम आदमी पार्टी को मंगलवार दोपहर तगड़ा झटका लगा दरअसल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भावनगर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने का आरोप लगाया, इतना ही नहीं इस मामले में गोपाल इटालिया ने खुद ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात की जनता द्वारा भ्रष्ट भाजपा को दिए पूर्ण बहुमत की नई सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है ऐसे में, भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार किया. मेरी दादी का कल ही निधन हुआ है ऐसे में, पूरा परिवार दुःखी है लेकिन भाजपा ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है. शायद इसी काम के लिए भाजपा को बहुमत मिली है. हालांकि, अब गोपाल इटालिया को जमानत मिल गई है और उन्हें रिहा भी कर दिया गया है.

 

नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

मध्य प्रदेश के बाद बिहार के नेता ने किया ‘पठान’ का विरोध, कहा- ‘सिनेमाघरों में नहीं होने देंगे रिलीज’ 

Tags

Advertisement