लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, अपनी ही शिष्या के साथ दुष्कर्म के मामले में शाहजहांपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को अब फरार घोषित कर दिया है, बता दें इससे पहले कोर्ट चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, अपनी ही शिष्या के साथ दुष्कर्म के मामले में शाहजहांपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को अब फरार घोषित कर दिया है, बता दें इससे पहले कोर्ट चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुका है लेकिन वो पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा है. साल 2011 में स्वामी चिन्मयानंद की शिष्या ने उन पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा चौक कोतवाली में दर्ज करवाया था और ये दुष्कर्म का मामला शाहजहांपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है. वहीं, अब कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.