Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्टिंग करेंगे शार्क टैंक इंडिया वाले Ashneer Grover, बोले- जब तक है ग्रोवर, it’s not over!

एक्टिंग करेंगे शार्क टैंक इंडिया वाले Ashneer Grover, बोले- जब तक है ग्रोवर, it’s not over!

नई दिल्ली : इंटरप्रेन्योर और शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में बतौर जज आ चुके अशनीर ग्रोवर के फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल शार्क टैंक इंडिया शो से निकाले जाने वाले अशनीर ग्रोवर अब कहीं और दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर को लेकर नई तैयारी कर ली है जहां वह एक्टिंग […]

Advertisement
एक्टिंग करेंगे शार्क टैंक इंडिया वाले Ashneer Grover, बोले- जब तक है ग्रोवर, it’s not over!
  • December 20, 2022 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इंटरप्रेन्योर और शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में बतौर जज आ चुके अशनीर ग्रोवर के फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल शार्क टैंक इंडिया शो से निकाले जाने वाले अशनीर ग्रोवर अब कहीं और दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर को लेकर नई तैयारी कर ली है जहां वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. जल्द ही वह वेब सीरीज पिचर्स में नज़र आएँगे.

ग्रोवर का एक्टिंग डेब्यू

इस बात की जानकरी खुद अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर से दी है. जहां उन्होंने अपने ट्वीट में पॉपुलर वेब सीरीज TVF पिचर्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर शेयर किया है. बता दें, यह सीरीज 23 दिसबंर से Zee5 पर स्ट्रीम होगी. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट से अपने अंदाज़ में दी है. जहां अशनीर ट्रेलर के साथ लिखते हैं, – ‘जब तक है ग्रोवर, इट्स नॉट ओवर. Zee5 पर 23 दिसंबर से टीवीएफ पिचर्स का नया सीजन देखें.’

पिचर्स का ट्रेलर है मजेदार

अब पिचर्स के ट्रेलर वीडियो की बात करते हैं. इस वीडियो की शुरुआत लिफ्ट से होती है जिसमें भारी भीड़ के बीच मेन कैरेक्टर्स खराब प्रेजेंटेशन के बारे में चर्चा कर रहे होते हैं. इस दौरान वह एक दूसरे पर गुस्सा भी निकल रहे होते हैं. जहां तीनों लोग अशनीर ग्रोवर के साथ मीटिंग मिस करने को लेकर बात करते हैं. वह कहते हैं कि अच्छा ही हुआ कि अशनीर ग्रोवर के साथ मीटिंग चूक गई. इस लिफ्ट के साथ हमारी कंपनी नीचे जा रही है तभी लिफ्ट नीचे फ्लोर पर जाकर रुक जाती है.

ग्रोवर को देख चौंक गए तीनों

लिफ्ट की भीड़ खत्म होती है तो तीनों के पीछे अशनीर ग्रोवर ही खड़े होते हैं और वह तीनों उन्हें देख कर हैरान हो जाते हैं. इसके बाद अशनीर कहते हैं- ‘भाई क्या कर रहा है तू? मैं टैलेंट पहचानता हूं. जब तक ग्रोवर है, इट्स नॉट ओवर.’ग्रोवर का पुराना एटीट्यूड उनके चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रहा है. जहां फैंस उन्हें देखने के बाद ख़ुशी से पागल हो गए हैं और इस सीरीज के लिए सुपर एक्साइटेड भी दिख रहे हैं.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement