Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कभी पीएम को कहा रावण तो कभी चूहा, अब पीएम के साथ ठहाके लगाकर लंच करते दिखे खड़गे

कभी पीएम को कहा रावण तो कभी चूहा, अब पीएम के साथ ठहाके लगाकर लंच करते दिखे खड़गे

नई दिल्ली. पीएम मोदी और चूहा और रावण तक कह देने वाले का एक अलग ही रूप देखने को मिला. ये तो सच है कि तस्वीर झूठ नहीं बोलती. पानी पी पीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने वाले कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद से बाहर निकलकर बहुत ही हल्के मूड में नज़र आए. […]

Advertisement
कभी पीएम को कहा रावण तो कभी चूहा, अब पीएम के साथ ठहाके लगाकर लंच करते दिखे खड़गे
  • December 20, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पीएम मोदी और चूहा और रावण तक कह देने वाले का एक अलग ही रूप देखने को मिला. ये तो सच है कि तस्वीर झूठ नहीं बोलती. पानी पी पीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने वाले कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद से बाहर निकलकर बहुत ही हल्के मूड में नज़र आए. मौका था कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित सांसदों के स्पेशल लंच का, ऐसे में, खड़गे प्रधानमंत्री मोदी के साथ बगल में बैठकर एक साथ खाने का लुत्फ़ उठाते दिखे. लंच तो लंच, इस दौरान हंसी-ठहाकों का दौर भी चला. पीएम मोदी जिस टेबल पर लंच कर रहे थे वहां मल्लिकार्जुन खड़गे तो थे ही लेकिन उनके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी बैठे थे.

बता दें, संसद में भाषा की मर्यादा पार करने वाले खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना चूहे से की थी, और इससे पहले भी खड़गे पीएम मोदी को ‘रावण’ तक कह चुके हैं. इसके बाद जो यह तस्वीर सामने आई, उसने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया, वैसे भी कहा ही जाता है कि सियासत में एक तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है ऐसे में पीएम मोदी और खड़गे की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है.

स्पेशल लंच में शामिल हुए पीएम मोदी

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने भारत के प्रस्ताव पर 2023 को बाजरा वर्ष घोषित किया है ऐसे में कृषि मंत्रालय ने सांसदों को स्पेशल लंच दिया, इस स्पेशल लंच में ज्वार, बाजरा, रागी के व्यंजन परोसे गए, इस स्पेशल लंच में पीएम मोदी समस्त विपक्ष के कई नेता शामिल हुए जिसमें कोंग्रस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे.

 

नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

मध्य प्रदेश के बाद बिहार के नेता ने किया ‘पठान’ का विरोध, कहा- ‘सिनेमाघरों में नहीं होने देंगे रिलीज’ 

Advertisement