Advertisement

कोचिंग टीचर को भगाकर लड़की ने की शादी, घरवालों से बोलीं- “पति को छुआ भी तो SC चली जाउंगी”

बेतिया. बिहार तो अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहता है, फिर चाहे बात शराबबंदी की हो या जंगलराज की, अब एक बार फिर बिहार का बेतिया सुर्ख़ियों में आ गया है, लेकिन इस बार बेतिया गोलियों की धाय-धाय नहीं बल्कि इश्क़ की दास्ताँ की वजह से सुर्ख़ियों में आया है. दरअसल, बेतिया में एक कोचिंग छात्रा […]

Advertisement
कोचिंग टीचर को भगाकर लड़की ने की शादी, घरवालों से बोलीं- “पति को छुआ भी तो SC चली जाउंगी”
  • December 20, 2022 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेतिया. बिहार तो अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहता है, फिर चाहे बात शराबबंदी की हो या जंगलराज की, अब एक बार फिर बिहार का बेतिया सुर्ख़ियों में आ गया है, लेकिन इस बार बेतिया गोलियों की धाय-धाय नहीं बल्कि इश्क़ की दास्ताँ की वजह से सुर्ख़ियों में आया है. दरअसल, बेतिया में एक कोचिंग छात्रा ने अपने टीचर के साथ भागकर शादी रचा ली. ऐसे में, लड़की के घरवालों ने इस शादी का विरोध किया और लड़के समेत 5 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद लड़की ने वीडियो जारी करते हुए अपने अपरहण की बात को सिरे से नकार दिया. वीडियो में लड़की ये कबूल कर रही है कि उसने खुद अपने टीचर को भगाकर शादी की है. इसके साथ ही उसने अपने परिजनों से झूठे केस को वापस लेने की मांग की है, उसका कहना है कि केस वापस ले लिया जाए नहीं तो वह सुप्रीम कोर्ट चली जाएगी.

“सबको सुप्रीम कोर्ट तक घसीटूंगी”

जिले के सिरिसिया ओपी थाना इलाके की इंटरमीडिएट छात्रा अंजलि ने अपने कोचिंग के टीचर को खुद ही भगाकर शादी करने की बात कबूली है इसके साथ ही उसने ये भी कहा है कि उसपर शादी का कोई दबाव नहीं बनाया गया था. दरसअल, मिश्रौली चौक के ब्रिलिएंट कोचिंग में अंजलि तीन सालों से पढ़ रही थी और इसी दौरान उसे अपने टीचर से प्यार हो गया. अंजली ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी पूरी प्रेम कहानी के बारे में बताया है. बीते 12 दिसंबर को अंजलि ने अपने घर में प्रेमी चंदन से शादी की बात कही, लेकिन घरवाले शादी के लिए नहीं माने जिसके बाद अंजलि प्रेमी चंदन को अपने साथ भगा ले गई और शादी कर ली. अंजलि ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने परिजनों को चेतावनी दी है कि उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज नहीं किए जाएं. वरना वो घरवालों को सुप्रीम कोर्ट तक घसीटेगी. वीडियो में अंजलि ने खुद को 21 साल की बताया है और पुलिस से अपने और अपने घरवालों के लिए सुरक्षा की मांग की है.

 

नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

मध्य प्रदेश के बाद बिहार के नेता ने किया ‘पठान’ का विरोध, कहा- ‘सिनेमाघरों में नहीं होने देंगे रिलीज’ 

Advertisement