Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए नए नियम , यात्रा से पहले जान ले ये बातें

दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए नए नियम , यात्रा से पहले जान ले ये बातें

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सोमवार को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए यात्रियों के अंतर्निवेश के लिए दो अतिरिक्त प्रवेश द्वार खोलने और सीआइएसएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती समेत कई कदम उठाए जाएंगे । बता दें ,हाल के दिनों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के […]

Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए नए नियम , यात्रा से पहले जान ले ये बातें
  • December 20, 2022 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सोमवार को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए यात्रियों के अंतर्निवेश के लिए दो अतिरिक्त प्रवेश द्वार खोलने और सीआइएसएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती समेत कई कदम उठाए जाएंगे । बता दें ,हाल के दिनों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब स्थिति में सुधार आ गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सीसीटीवी और कमांड सेंटर के माध्यम से निगरानी और भीड़ प्रबंधन के लिए उठाए जा रहे अन्य कदमों के बारे में बताया था और इन नए नियमों को लागू करने कि बात कही थी।

भीड़ कम करने के लिए बनाए नियम

बता दें , नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और उनको एयरपोर्ट्स पर लागू किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि सीसीटीवी और कमांड सेंटर के माध्यम से निगरानी और भीड़ प्रबंधन के लिए कदम उठाए जा रहे उन्होंने साथ ही अन्य नए नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि और भी बहुत श्री चीज़ों पे काम किया जाएगा ।अंत में उन्होंने बताया कि हवाई यात्रियों को डिजीयात्रा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और ये चेहरे की पहचान तकनीक पर आधारित है।

विभिन्न एक्स-रे मशीनों होगी उपलब्ध

नागरिक उड्डयन मंत्री वीके सिंह सुरक्षा के बारे में बात करते हुए बताया कि टर्मिनल 3 पर यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त प्रवेश द्वार खोले जाएंगे और अतिरिक्त सीआइएसएफ कर्मियों की तैनाती के अलावा सामान की जांच के लिए अतिरिक्त एक्स-रे मशीनों की व्यवस्था भी की जा रही है , जिससे कि भीड़भाड़ काम हो और आम जनता को कोई पहले जैसी परेशानियों का सामना न करना पड़े ।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement