Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कस्टमर ने वेटर को दिया 1 लाख रुपये का टिप, ख़ुशी से रोने लगी महिला

कस्टमर ने वेटर को दिया 1 लाख रुपये का टिप, ख़ुशी से रोने लगी महिला

नई दिल्ली : एक गर्भवती महिला वेटर को कस्टमर ने उसकी सर्विस से ख़ुश होकर इतनी तगड़ी टिप दे दी कि उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। वह बहुत ख़ुश हो गई और उस ग्राहक को गले  लगकर ख़ुशी और अचंभे के मारे रोने लगी। असके लिए यह मौका बड़ा ही अजीब था […]

Advertisement
कस्टमर ने वेटर को दिया 1 लाख रुपये का टिप, ख़ुशी से रोने लगी महिला
  • December 19, 2022 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक गर्भवती महिला वेटर को कस्टमर ने उसकी सर्विस से ख़ुश होकर इतनी तगड़ी टिप दे दी कि उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। वह बहुत ख़ुश हो गई और उस ग्राहक को गले  लगकर ख़ुशी और अचंभे के मारे रोने लगी। असके लिए यह मौका बड़ा ही अजीब था जब कोई ग्राहक उसे उसकी सेवाओं के एवज़ में एक लाख रुपये की टिप दे दे। इस महिला वेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला अमेरिका के यॉर्क काउंटी इलाके का बताया जा हा है।

FOX43 न्यूज़ ने क्या कहा इतनी बड़ी टिप के मामले में?

FOX43 न्यूज के मुताबिक इस गर्भवती महिला वेटर का नाम एशले बैरेट है। वह स्टोनीब्रुक फैमिली रेस्टोरेंट में कार्यरत हैं। हाल ही में उनके रेस्टोरेंट में जेमी कार्मिन नाम के आदमी ने अपने दोस्तों संग खाना खाने आया था,  इस दौरान बैरेट ने ही उनको होटल की सारी सेवाएं दी थी। खाना ख़त्म करने के बाद जेमी वेट्रेस बैरेट के काम से बहुत ज़्यादा ख़ुश हुआ थी, जिसकी वजह से उसने बैरेट को एक लाख रुपये की मोटी टिप दे दी। शुरुआत में इस महिला वेटर को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ और उसने इसे लेने से इनकार कर दिया। हालांकि, जेमी के बार-बार कहने पर बैरेट ने इस रकम को स्वीकार कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टिप पाकर बैरेट बहुत ज़्यादा ख़ुश हो गईं और जेमी के गले लगाकर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगीं।

इंस्टाग्राम पर लोगों ने इस वीडियो को जमकर सराहा

टिप देने वाले ग्राहक जेमी का कहना है कि उन्होंने दूसरों को इस तरह किसी वेटर के काम से खुश होकर टिप देते देखा था और उनका भी मन था कि अगर कोई बहुत बेहतर काम करता है तो उस वेटर को उसकी सेवाओं के बदले बड़ी टिप देनी चाहिए। इस घटना का वीडियो टिकटॉक पर 30 लाख से अधिक बार देखा चुका है और इसे साढ़े छ: लाख से अधिक लोगों ने लाईक भी किया है। वेट्रेस की पूरी ज़िंदगी की यह सबसे बड़ी टिप है।

यह रकम महिला के जीवन की सबसे बड़ी टिप है

वीडियो में जब जेमी ने बैरेट से सवाल किया कि उसे अब तक सबसे बड़ी टिप कितने रुपये की मिली है तो बैरेट ने बताया कि उसे अबतक 100 डॉलर तक की राशि बतौर टिप मिली है। इतना सुनते ही जेमी ने अपनी जेब से कैश निकालकर बैरेट के हाथों में रख दिया और कहा कि ये 1,300 डॉलर हैं। यह बात सुनते ही बैरेट अचंभे में पड़ गई और कहने लगीं कि मैं इतनी बड़ी रकम को नहीं ले सकती, लेकिन जेमी ने कहा कि यह पैसे बतौर क्रिस्मस के तोहफ़े के ले ले, जिसपर महिला वेटर ने उसे शुक्रिया कहा।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement