Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 4 जवानों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 4 जवानों की मौत

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है और ऐसे में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया है, इस हमले में चार जवानों की मौत भी हो चुकी है. हाल ही में अधिकारियों ने इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया था लेकिन आतंकियों ने इसे निशाना बनाया और एक बड़े हमले […]

Advertisement
blast
  • December 18, 2022 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है और ऐसे में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया है, इस हमले में चार जवानों की मौत भी हो चुकी है. हाल ही में अधिकारियों ने इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया था लेकिन आतंकियों ने इसे निशाना बनाया और एक बड़े हमले को अंजाम दिया. हालांकि, इस घटना के बाद अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन बताया जा रहा है कि इसके पीछे तहरीके तालिबान पाकिस्तान का हाथ है.

रॉकेट लॉन्चर के साथ आए थे आतंकी

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसकी मानें तो आतंकी अपने साथ खतरनाक हथियार लेकर आए थे. यहाँ तक कि आतंकी के पास ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर भी पाए गए थे, इसके बाद भी पुलिसकर्मी और आतंकियों के बीच कई घंटे तक गोलीबारी का दौर चलता रहा. अब तक इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. आतंकी भागने में कामयाब हुए हैं और फ़िलहाल, उनकी तलाश की जा रही है. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मेहमूत खान ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है, यहाँ तक कि उनकी तरफ से पुलिस को तलब किया गया और तत्काल एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है.

अब अगर हम TTP की बात करें तो इसका गठन साल 2007 में किया गया था. कई मिलिटेंट संगठन ने साथ मिलकर इसे बनाया था और फिर पूरे पाकिस्तान में इस तरह के कई आतंकी हमले किए गए, पिछले महीने ही एक पुलिस वाहन पर टीटीपी के आतंकियों ने जोरदार हमला किया था, इस हमले में 6 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

 

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement