Malaysia Landslide : अबतक 23 की मौत, 10 लापता, रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली : मलेशिया लैंडस्लाइड में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. शुक्रवार को यह हादसा राजधानी कुआलालंपुर के पास हुआ था. भूस्खलन के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जहां लगातार फायर ब्रिगेड की टीमें […]

Advertisement
Malaysia Landslide : अबतक 23 की मौत, 10 लापता, रेस्क्यू जारी

Riya Kumari

  • December 17, 2022 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मलेशिया लैंडस्लाइड में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. शुक्रवार को यह हादसा राजधानी कुआलालंपुर के पास हुआ था. भूस्खलन के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जहां लगातार फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर तैनात हैं.

दिल दहला देने वाला है हादसा

दमकल विभाग के चीफ नोराज़म खामिस ने हादसे पर मीडिया से बात की. जहां उन्होंने बताया कि शनिवार को जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक मां और उसके बेटे की बॉडी मलबे से बरामद की गई है. यह दोनों शव मलबे में 3 फीट गहराई पर दबे हुए थे. जानकारी के मुताबिक जब ये हादसा हुआ तो मौके पर करीब 94 लोग मौजूद थे. जहां उसी समय भूस्खलन हो गया. बताया जा रहा है कि वहाँ मौजूद सभी लोग करीब 100 फ़ीट गहरे मलबे में जा दबे हैं. इन में से अधिकांश परिवार हैं जो छुट्टी बिताने के लिए यहाँ आए थे.

बच्चे और महिलाओं समेत 23 की मौत

अब तक इस भीषण हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 23 रही है. इनमें 6 बच्चे और 13 महिलाएं शामिल हैं. अभी शवों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं पीड़ितों के परिवारों को भी जानकारी दी जा रही है. यह हादसा दिल दहला देने वाला है अब तक एक माँ और बेटी को बचाया गया है. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ था. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं तीन सिंगापुर के नागरिकों समेत कई लोगों को सकुशल बचा लिए गए हैं. राहत बचाव कार्य में अब तक 26 फीट की गहराई तक मलबे को हटा लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement