Advertisement

पुराने तवांग दौरे की तस्वीर पोस्ट कर घिरे रिजिजू, कांग्रेस ने बताया फर्जीवाड़ा

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ताइवान मामले को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल उन्होने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में वह सैनिकों से मुलाकात कर रहे हैं. कांग्रेस ने उनकी इस तस्वीर को आज से तीन साल पुराना बताया है. जहां कांग्रेस प्रवक्ता ने […]

Advertisement
पुराने तवांग दौरे की तस्वीर पोस्ट कर घिरे रिजिजू, कांग्रेस ने बताया फर्जीवाड़ा
  • December 17, 2022 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ताइवान मामले को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल उन्होने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में वह सैनिकों से मुलाकात कर रहे हैं. कांग्रेस ने उनकी इस तस्वीर को आज से तीन साल पुराना बताया है. जहां कांग्रेस प्रवक्ता ने उनकी पुरानी और आज पोस्ट की गई तस्वीर को साथ पोस्ट किया है.

Rijiju on TAwang post

साल 2019 में किया था ट्वीट

कांग्रेस प्रवक्ता BV श्रीनिवास ने पुरानी और नई तस्वीर को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर निशाना साधा है. उन्होने केंद्रीय मंत्री द्वारा हाल ही में शेयर की गई तस्वीर के साथ एक पुरानी पोस्ट शेयर की है जिसमें वही तस्वीर दिखाई दे रही है. इसके साथ वह लिखते हैं- 2019 की तस्वीर का इस्तेमाल कर 2022 में सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है। दरअसल आज ही केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने निकों से मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने तवांग को पूरी तरह सुरक्षित बताया था. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा- ‘भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है.’ अब इस बात को लेकर वह घिर गए हैं.

राहुल गांधी के बयान पर बवाल

बता दें कि इससे पहले राहुल ने कहा चीन के मसले को सरकार लगातार इग्नोर करती आ रही है सरकार को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही, लेकिन ना तो इस मसले को इग्नोर किया जा सकता है, ना ही इसे छिपाया जा सकता है। चीन का ऑपरेशन चल रहा है और वो भारत पर हमला करने की तैयारी में है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो उनके हथियार साफ़ तौर पर देख सकता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement