नोएडा: नोएडा पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, इसकी वजह इनके कब्ज़े से बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा के नाम का फ़र्जी पासपोर्ट बरामद होना है। इन साइबर अपराधियों के पास 3 हज़ार अमेरिकी डॉलर, 13 लाख के नकली अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं और साथ ही साथ दस हज़ार पाँच सौ […]
नोएडा: नोएडा पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, इसकी वजह इनके कब्ज़े से बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा के नाम का फ़र्जी पासपोर्ट बरामद होना है। इन साइबर अपराधियों के पास 3 हज़ार अमेरिकी डॉलर, 13 लाख के नकली अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं और साथ ही साथ दस हज़ार पाँच सौ ब्रिटिश पाउंड भी मिले हैं। इनके पास छह मोबाइल फोन, 1 सिम कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव और 3 गाड़ियां भी बरामद हुई हैं।
किस तरह के अपराध में शामिल थे यह तीनों लोग?
पुलिस ने जांच के दौरान पाया की यह लोग एक ऑनलाइन ठगी का गिरोह चलाते थे, जिसमें सबसे पहले यह अंजान लोगों को अपना दोस्त बनाते थे और सभी को अपनी पहचान एक कस्टम अधिकारी के तौर पर बताते थे। इसके बाद ये लोग साइबर ठगी करके लोगों को अपना शिकार बनाते थे। नोएडा के ही थाना बीटा-2 के रहने वाले भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कर्नल को भी इन विदेशी लोगों के गिरोह ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था। इस कर्नल ने अपनी आपबीती बयान की कैसे इन लोगों ने कैंसर की दवा मंगाने के बहाने उनके 1.81 करोड़ रुपये ठग लिए।
पुलिस की गिरफ़्त में कैसे आए ये तीनों शातिर अपराधी?
नोएडा पुलिस ने इन अत्याधुनिक चोरों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी की थी। इसके बाद पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर बारीकी के साथ नज़र रखने लगी और आख़िर में ग्रेटर नोएडा के रामपुर मार्केट के नज़दीक के इलाके से इन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान इके उफेरेमवुकवे, एडविन कॉलिन्स और ओकोलिओ डैमिओन के तौर पर की गई है।
पुलिस को गिरफ़्तारी के बाद क्या जानकारियां मिली इन अपराधियों से?
यह सभी लोग कई तरह के गलत कामों से जुड़े हुए थे। इसमें सबसे अजीब नामी-गिरामी फ़िल्मस्टारों के फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनाने का काम है। इनके काम करने का तरीका थोड़ा अलग था, जैसे की लोग किसी एक जगह से काम न करके देश के कई अलग-अलग हिस्सों से अपनी हरकतों को अंजाम तक पहुँचाते थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव