हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई एक अनोखी शादी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में योगी नाम के दूल्हे को दहेज में बुलडोजर मिला है। अब बुलडोजर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि शादी में उपहार स्वरूप […]
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई एक अनोखी शादी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में योगी नाम के दूल्हे को दहेज में बुलडोजर मिला है। अब बुलडोजर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर दिए जाने का यह पहला मामला है। लोगों के बीच दहेज की इस बुलडोजर की काफी चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाने के देवगांव निवासी स्वामीदीन चक्रवर्ती के बेटे योगेंद्र ऊर्फ योगी भारतीय नौसेना में कार्यरत है। पिता ने अपने बेटे योगी की शादी इसी थाना क्षेत्र के सौखर गांव के रहने वाले परसराम प्रजापति की बेटी नेहा प्रजापति के साथ की है। बताया जा रहा है कि दुल्हन नेहा इस वक्त सिविल सेवा की तैयारी कर रही है।
बता दें कि बीते 15 दिसंबर की रात्रि में योगेंद्र उर्फ योगी और नेहा प्रजापति का विवाह सुमेरपुर कस्बे के शिव लॉन गार्डन गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। इसके बाद 16 दिसंबर को जब विदाई हुई तब दुल्हन के पिता परसराम प्रजापति ने दहेज में दूल्हे को बुलडोजर देकर सबको चौंका दिया।
हमीरपुर जिले के साथ ही पूरे यूपी में इस वक्त इस शादी की चर्चा हो रही है। योगेंद्र योगी और नेहा प्रजापति की इस शादी में मिले बुलडोजर ने काफी सुर्खियां बटोर लीं। दुल्हन के पिता ने दामाद को दहेज में बुलडोजर देकर पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। दुल्हन के पिता परसराम ने बताया है कि बिटिया नेहा को अगर दहेज में कार देते तो वो खड़ी रहती, लेकिन बुलडोजर काम करेगा तो बिटिया को दाम मिलेगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव