Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Chris Gayle : आईपीएल में हुई गेल की वापसी, दिखेगा नया अवतार

Chris Gayle : आईपीएल में हुई गेल की वापसी, दिखेगा नया अवतार

नई दिल्ली। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर स्टार कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल की आईपीएल 2023 में वापसी हो रही है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर गेल आईपीएल के इस सीजन में अलग अवतार में नजर आएंगे। बता दें कि अब तक तीन आईपीएल टीमों की तरफ से क्रिस गेल खेल चुके हैं। 23 को होगा […]

Advertisement
Chris Gayle : आईपीएल में हुई गेल की वापसी, दिखेगा नया अवतार
  • December 16, 2022 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर स्टार कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल की आईपीएल 2023 में वापसी हो रही है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर गेल आईपीएल के इस सीजन में अलग अवतार में नजर आएंगे। बता दें कि अब तक तीन आईपीएल टीमों की तरफ से क्रिस गेल खेल चुके हैं।

23 को होगा आईपीएल ऑक्शन

बता दें कि आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होने वाला है, जिससे पहले कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को साबित करने में जुटे हुए हैं। इंटरनेशनल और घरेलू दोनों क्रिकेट में खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से दम दिखा रहे हैं। इसी बीच यूनिवर्स बॉस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आईपीएल के अगले सीजन में क्रिस गेल की वापसी हो रही है और इस बार ये अलग अवतार में नजर आएंगे।

विश्लेषक की भूमिका में आएंगे नजर

गौरतलब है कि क्रिस गेल अपनी तूफानी पारी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। आईपीएल इतिहास मे सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम दर्ज है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार गेल की आईपीएल में वापसी किसी खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि आईपीएल विश्लेषक (IPL Analyst) के तौर पर हो रही है। 23 दिसंबर को आगामी आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन होने वाला है, इस दौरान कई खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।

क्रिस गेल का आईपीएल रिकॉर्ड

क्रिस गेल अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। इन्होंने अब तक तीन टीमों की तरफ से आईपीएल में खेला है। गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी। इसके बाद ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और अंत में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेला। गेल ने अब तक 142 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 148.96 के स्ट्राइक रेट से 39.72 की औसत से कुल 4965 रन बनाए हैं। गेल का निजी सवोच्च सकोर 175 का है।

IND vs BAN: तीसरे दिन ही भारत के पास टेस्ट मैच जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

Advertisement