गाज़ियाबाद. सोशल मीडिया का दौर है, आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस आधुनिकीकरण में सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करने का भी चलन बढ़ा है. फिर चाहे इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर लोग धड़ल्ले से रील्स शेयर करते हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद […]
गाज़ियाबाद. सोशल मीडिया का दौर है, आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस आधुनिकीकरण में सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करने का भी चलन बढ़ा है. फिर चाहे इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर लोग धड़ल्ले से रील्स शेयर करते हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, एक युवती और दो लड़के रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे, इसी दौरान वो एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. ऐसे में, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी. फ़िलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
इस घटना को लेकर डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि स्टेशन मास्टर से जानकारी मिली कि कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवकों की लाशें पड़ी हैं, तीनों रील बना रहे थे लेकिन तेज रफ्तार पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके से पुलिस को मृतकों के टूटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिन्हें देखने के बाद यह पता चला कि रील बनाने के दौरान ही ये तीनों ट्रेन की चपेट में आ गई और इनकी मौत हो गई.
फ़िलहाल, पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी मर्तिकों की शिनाख्त की जा रही है. युवती की उम्र तकरीबन 22 से 25 साल बताई जा रही है, वही दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस को मौके से मोबाइल फोन भी मिला है.
गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान