Advertisement
  • होम
  • Crime
  • UP: शादी से पहले का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से आहत महिला ने किया लाइव सुसाइड

UP: शादी से पहले का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से आहत महिला ने किया लाइव सुसाइड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने और इससे आहत होकर ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है. यह घटना कीरतपुर के मेमन सादात इलाके की है जहाँ पर रहने वाली एक विवाहिता ने कथित तौर पर अपना MMS वायरल होने के बाद आत्महत्या कर लिया। इस महिला की पहचान रबाब फातिमा (30) […]

Advertisement
UP: शादी से पहले का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से आहत महिला ने किया लाइव सुसाइड
  • December 14, 2022 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने और इससे आहत होकर ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है. यह घटना कीरतपुर के मेमन सादात इलाके की है जहाँ पर रहने वाली एक विवाहिता ने कथित तौर पर अपना MMS वायरल होने के बाद आत्महत्या कर लिया। इस महिला की पहचान रबाब फातिमा (30) के तौर पर हुई है. इस मामले में मृतिका ने बाकायदा ख़ुदकुशी का एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह मुल्ज़िमों का नाम लेते नज़र आ रही है. आइये आपको ये पूरा मामला तफ्सील से बताते हैं.

 

“मेरी मौत के ज़िम्मेदार “

रबाब फातिमा (30) का इल्ज़ाम है कि एक युवक उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के बाद अब फोटो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था. पीड़िता ने मरने से पहले युवा वजाहत रजा पर आरोप लगाया और कहा कि मेरी मौत के लिए वजाहत रजा पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे और इसके बाद उसने कैमरे पर ही जहर पी कर ख़ुदकुशी कर ली. यह महिला एक हाथ में जहरीले पदार्थ की शीशी और दूसरे हाथ में पानी की एक बोतल लिए हुए है।

 

“मेरी न्यूड फोटो वायरल की”

इस वीडियो में महिला आरोपी युवक का नाम वजाहत रजा बताते हुए कहती है कि उसने उसकी न्यूड फोटो वायरल कर दी। इसी वजह से महिला मरने को मजबूर है। वीडियो में महिला जहरीला पदार्थ पीने से पहले ही आरोपी शख्स के बारे में ज़िक्र करती है.

 

आरोपी को सख़्त सजा दी जाए

वीडियो में महिला कहती है कि उसकी इजात आहत हुई है और कहती है कि अब जीने का कोई मतलब नहीं है। वजाहत रज़ा ने मेरे तमाम रिश्तेदारों में मेरी बहुत बदनामी की। विवाहिता ने कहा कि मेरे मरने के बाद आरोपी वजाहत रजा को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस पूरे मामले से मेरे पति का कोई ताल्लुक नहीं हैं”

 

शादी से पहले किसी के साथ सेक्स करना

मिली जानकारी के मुताबिक मृतका रबाब फातिमा के दो बेटे हैं. मुल्ज़िम वजाहत मेमन सादात में ही रबाब फातिमा के घर के नज़दीक रहता है। शादी से पहले वजाहत रजा और महिला में गहरी दोस्ती थी। इसी का फायदा उठाकर वजाहत ने रबाब फातिमा से जिस्मानी रिश्ते कायम किये और फिर तस्वीरें भी खिंचवाईं. रबाब फातिमा और उनके पति शाहवाज अहमद फिलहाल हैदराबाद में रह रहे थे और ये पूरा वाकया हैदराबाद में ही हुआ है.

पुलिस का रवैया

इस मामले में बिजनौर के एसएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने वाली महिला के परिजनों और पति ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement