नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म हड्डी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनका किरदार ज़रा हटकर होने वाला है. फिल्म में नवाज़ बतौर ट्रांसजेंडर महिला नज़र आ रहे हैं. जिनके फर्स्ट लुक ने सभी को हैरान कर दिया था. इसी बीच नवाज़ की बेटी को लेकर […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म हड्डी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनका किरदार ज़रा हटकर होने वाला है. फिल्म में नवाज़ बतौर ट्रांसजेंडर महिला नज़र आ रहे हैं. जिनके फर्स्ट लुक ने सभी को हैरान कर दिया था. इसी बीच नवाज़ की बेटी को लेकर भी खूब चर्चा होने लगी है.
हाल ही में शोरा और नवाज़ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐसा पहली बार हुआ जब नवाज़ अपनी बेटी के साथ दिखाई दिए. इस दौरान शोरा ने पिता नवाज़ के साथ पोज़ भी दिए. इस दौरान पिता नवाज़ के साथ शोरा का लुक काफ स्टाइलिश नज़र आया. उन्होंने सेट पेंट्स पहने थे जिसमें वह बेहद सिंपल पर क्लासी दिखाई दे रही थीं. ये पहली बार था जब उन्होने पब्लिक अपीयरेंस दिया था. सोशल मीडिया पर नवाज़ की बेटी को भी उन्हीं की तरह खूब प्यार दिया जा रहा है. कई लोग उनकी तुलना हॉलीवुड अभिनेत्री ज़ेंडाया से कर रहे हैं. बता दें, ज़ेंडाया का नाम दुनिया भर में सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में लिया जाता है.
हाल ही में पापा नवाज़ के साथ शेरा ने एक इवेंट भी अटेंड किया था. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि उन्हें ज़ेंडाया में क्या पसंद है तो वह जवाब देती हैं- उनकी जॉलाइन और उनकी एक्टिंग. हालांकि कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस बात से इनकार भी कर रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अगर आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फ़िल्म हड्डी में नज़र आएंगे। इसके अलावा नूरानी चेहरे, टीकू वेड्स शेरू और जोगीरा सारा रा-रा जैसे कई नई फ़िल्में उनके नई प्रोजेक्ट लिस्ट में है। उनकी आने वाली नई फ़िल्म हड्डी में वह बिलकुल नई अवतार में नज़र आ रहे है। नवाजुद्दीन इस फ़िल्म में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे है। अपने किरदार को रियल में एक्सपीरियंस करने के लिए उन्होंने कुछ दिनों पहले ट्रांसजेंडर लोगों के साथ वक़्त भी बिताया है और उनको करीब से जाने की कोशिश भी की ताकि वह इस किरदार को बेहतर तरीके निभा सके।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव