भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़! 3 महिलाओं की मौत, 5 घायल

बर्धमान. पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में बुधवार शाम भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम कर रहे थे जिसमें भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक अधिकारी एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई […]

Advertisement
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़! 3 महिलाओं की मौत, 5 घायल

Aanchal Pandey

  • December 14, 2022 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बर्धमान. पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में बुधवार शाम भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम कर रहे थे जिसमें भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक अधिकारी एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये घटना उस समय हुई, जब शुभेंदु अधिकारी अपना भाषण खत्म कर कार्यक्रम स्थल से जा रहे थे, इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था, फ़िलहाल, घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इस कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

बिना इजाज़त भाजपा ने की रैली

शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में हुए इस हादसे को लेकर तृणमूल कांग्रेस उनपर हावी हो गई है. उसने इस हादसे के लिए नेता प्रतिपक्ष को दोषी ठहराया है, ऐसे में, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पुलिस की इजाज़त के बिना इस अवैध रैली का आयोजन किया ऐसे में इस रैली में भगदड़ मच गई. रैली के ज़रिए गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया. आसनसोल पुलिस का भी कहना है की इस कार्यक्रम के लिए भाजपा को कोई इजाज़त नहीं दी गई थी.

माफ़ी मांगे शुभेंदु अधिकारी

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर आरोप लगाते हुए तृणमूल के कुणाल घोष ने आगे कहा- मैं भाजपा नेताओं को बताना चाहता हूं कि वे एक पागल व्यक्ति को अपनी पार्टी की बागडोर देकर क्या दिखाना चाह रहे हैं? शुभेंदु अधिकारी को इस हादसे के लिए माफी मांगनी चाहिए, इस हादसे के लिए वही जवाबदेह हैं.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement