Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शराबबंदी को लेकर पप्पू यादव का भी नीतीश पर निशाना, कहा- “छोड़ देनी चाहिए ज़िद”

शराबबंदी को लेकर पप्पू यादव का भी नीतीश पर निशाना, कहा- “छोड़ देनी चाहिए ज़िद”

पटना. बिहार में सारण जिले के डोइला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ में जहरीली शराब का सेवन करने के चलते 20 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले भी कई मौकों पर बिहार में लागू शराबबंदी के बीच जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे […]

Advertisement
शराबबंदी को लेकर पप्पू यादव का भी नीतीश पर निशाना, कहा- “छोड़ देनी चाहिए ज़िद”
  • December 14, 2022 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार में सारण जिले के डोइला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ में जहरीली शराब का सेवन करने के चलते 20 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले भी कई मौकों पर बिहार में लागू शराबबंदी के बीच जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में अब एक बार फिर ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की जान जा आरही है. सारण जिले की घटना सामने आने के बाद जन अधिकार पार्टी यानी जाप के प्रमुख पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और उनकी शराबबंदी पर ही सवाल उठाए हैं.

क्या बोले पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा, “सीएम नीतीश कुमार को अब शराबबंदी की जिद छोड़ देनी चाहिए, उनकी ये ज़िद बिहार के लोगों को भारी पड़ रही है.” पप्पू यादव ने आगे कहा, “किसी भी नीति या पॉलिसी में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं, ऐसे में नीतीश कुमार की कोशिश गलत नहीं है लेकिन महात्मा गांधी पूरे देश में हैं, सिर्फ बिहार में नहीं है, ऐसे में जहरीली शराब का सेवन करने से सबसे ज्यादा प्रताड़ित दलित हो रहे हैं.”

पप्पू यादव ने आगे कहा, ”शराब के आड़ में गरीबों को प्रताड़ित करना बंद कर देना चाहिए, आम लोगों को शराब के नाम पर पुलिस प्रताड़ित कर रही है सबसे ज्यादा दलित प्रताड़ित हो रहे हैं. किसी एक की जिद के लिए छह लाख आदमी जेल जा रहे हैं. पुलिस पासी समाज को परेशान कर रही है. ताड़ी में क्या परेशानी है? ताड़ी बंद करने का क्या कानून है? नीतीश कुमार को शराबबंदी की ज़िद छोड़ देनी चाहिए.”

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement