Advertisement

Avtar 2 vs Cirkus : अवतार की रिलीज़ बढ़ाएगी रणवीर सिंह की बाधा? जानिये एक्सपर्ट्स की राय

नई दिल्ली : इस साल का आखिरी महीना काफी दमदार होने वाला है. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस महीने कई शानदार फिल्में दिखाई देने वाली हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक है अवतार 2 जिसका करीब एक दशक से इंतज़ार किया जा रहा है. मेगा बजट और अब तक के सबसे एडवांस्ड VFX वाली यह […]

Advertisement
Avtar 2 vs Cirkus : अवतार की रिलीज़ बढ़ाएगी रणवीर सिंह की बाधा? जानिये एक्सपर्ट्स की राय
  • December 14, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल का आखिरी महीना काफी दमदार होने वाला है. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस महीने कई शानदार फिल्में दिखाई देने वाली हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक है अवतार 2 जिसका करीब एक दशक से इंतज़ार किया जा रहा है. मेगा बजट और अब तक के सबसे एडवांस्ड VFX वाली यह फिल्म पहले भी अपना जलवा दिखा चुकी है. इस बार भी पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म अपना जलवा पूरी दुनिया में बरकरार रखेगी. लेकिन ऐसे में बाकी फिल्मों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इन्हीं में से एक हैं रणवीर सिंह स्टारर सर्कस जो महज एक हफ्ते की दूरी से 23 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है.

एडवांस बुकिंग में कमाए 40 करोड़

अवतार 2 भारत में 16 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आंकड़ों की मानें तो अब तक फिल्म की 40 करोड़ की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है. ऐसे में फिल्म को लेकर कलेक्शन पहले से ही जबरदस्त होने के आसार हैं. अलग-अलग भाषाओं में तेजी से बुकिंग की जा रही है.

जितने भी देशों में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई है जबरदस्त रिव्यु देखने को मिल रहे हैं. गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन में भी फिल्म का नाम शामिल हो चुका है. जाहिर है ऐसे में सर्कस पर प्रेशर बढ़ जाता है. अगले हफ्ते रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस रिलीज़ होने जा रहे है. इस फिल्म को लेकर भी काफी हाइप बना हुआ है लेकिन अवतार की तुलना में ये हाइप समुंद्र के सामने नहर समान है. ऐसे में ‘सर्कस’ के सामने ‘अवतार 2’ बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.

हफ्ते का गैप बचा सकता है जान

फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा की मानें तो एक हफ्ते का गैप दोनों फिल्मों के लिए राहत की बात भी बन सकता है. उनके अनुसार एक हफ्ता फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के मामले में बहुत होता है. जाहिर है अवतार 2′ बहुत बड़े ब्रांड वाली फिल्म है, इसका असर तो सर्कस पर पड़ेगा ही. लेकिन दोनों फिल्मों के बीच का गैप रणवीर सिंह के लिए राहत की बात हो सकती है. फिलहाल इतनी जल्दी कुछ भी कहना सही नहीं है. आने वाला समय ही दोनों फिल्मों का कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस प्रभाव बताएगा. बता दें, रोहित शेट्टी की फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. लेकिन कोरोना काल के बाद दर्शकों का टेस्ट काफी कुछ बदला भी है. यही कारण है कि फिल्म के ट्रेलर को काफी मिक्स रिव्यू मिले हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement