Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! नहीं दिया जाएगा 18 महीने का DA

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! नहीं दिया जाएगा 18 महीने का DA

नई दिल्ली. सरकार ने 18 महीने के डीए एरियर यानि महंगाई भत्ते के बकाए रकम को लेकर तगड़ा झटका दे दिया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में दी गई जानकारी के साथ कमचारियों की सारी उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं, दरअसल, राज्यसभा में केंद्र सरकार ने भी साफ कर दिया है कि […]

Advertisement
7th pay commission
  • December 14, 2022 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सरकार ने 18 महीने के डीए एरियर यानि महंगाई भत्ते के बकाए रकम को लेकर तगड़ा झटका दे दिया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में दी गई जानकारी के साथ कमचारियों की सारी उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं, दरअसल, राज्यसभा में केंद्र सरकार ने भी साफ कर दिया है कि तीन किस्तों का पैसा नहीं दिया जाएगा क्योंकि इसे देने का कोई प्रावधान नहीं है. वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि महंगाई भत्ते यानी DA एरियर मतलब 18 महीने का बकाया नहीं दिया जाएगा.

दरअसल कोरोना काल के दौरान महंगाई भत्ते की तीन किस्त (1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020, 1 जनवरी 2021) रोक दी गई थी. इसके बाद सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते को फिर से शुरू कर दिया था, लेकिन, पिछले 18 महीने के अटकी तीन किस्त के पैसे को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया था ऐसे में कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उन्हें उनकी बकाया राशि मिल जाएगी. बता दें सरकार ने 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया. इसके बाद जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी पहुंच गया और अब मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 38 फीसदी है. लेकिन, कोरोना काल के दौरान रोके गए 18 महीने का महंगाई भत्ता चाहते थे, लेकिन अब उन्हें वो पैसे नहीं मिलने वाले हैं.

कर्मचारी यूनियन का आंदोलन

इस मामले को लेकर कर्मचारी यूनियन का कहना है कि महंगाई भत्ता या महंगाई राहत तो पेंशनर्स का हक़ है और इसे इस तरह से रोका नहीं जा सकता है. कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने डटकर काम किया इसलिए उन्हें उनका महंगाई भत्ता दिया जाना चाहिए. वहीं, कर्मचारी यूनियन ने भी कहा कि अगर सरकार इसे नहीं देती है तो वो आंदोलन करेंगे.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?


Advertisement