Advertisement

Pathan ने किया भगवा रंग का अपमान? Deepika की बिकिनी पर बवाल

नई दिल्ली : एक बार फिर बड़े स्टार की फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है. जहां सारा विवाद फिल्म के नए गाने को लेकर हो रहा है. दरअसल फिल्म के नए गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका की बिकिनी को लेकर ये सारा बवाल हो रहा है. दीपिका की भगवा बिकिनी को हिंदुत्व से जोड़कर […]

Advertisement
Pathan ने किया भगवा रंग का अपमान? Deepika की बिकिनी पर बवाल
  • December 14, 2022 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर बड़े स्टार की फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है. जहां सारा विवाद फिल्म के नए गाने को लेकर हो रहा है. दरअसल फिल्म के नए गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका की बिकिनी को लेकर ये सारा बवाल हो रहा है. दीपिका की भगवा बिकिनी को हिंदुत्व से जोड़कर देखा जा रहा है. अब इसी बात से नाराज़ यूज़र्स सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

https://twitter.com/purvasinghhh/status/1602873765033017345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1602873765033017345%7Ctwgr%5E113a397c763df1585737131f3c1157ab90ad322c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fboycott-pathaan-trends-some-people-are-irked-with-shah-rukh-khan-and-deepika-padukone-song-besharam-rang-demanding-ban-tmovf-1594725-2022-12-14

इसलिए हो रही बायकॉट

कई यूज़र्स ने पठान फिल्म को बैन करने की भी मांग की है. चार साल बाद शाहरुख़ खान फिल्म लेकर आ रहे हैं. जहां लंबे समय बाद स्क्रीन पर दीपिका और शाहरुख़ खान की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे. हालांकि इस फिल्म को लेकर भी अब विरोध होना शुरू हो गया है.

हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ है जिसे काफी प्यार भी मिल रहा है. फैंस को इस गाने में दीपिका के सेंशुअस लुक और शाहरुख संग उनकी इंटेंस केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. हालांकि कई फैंस इसपर आपत्ति भी जता रहे हैं.

हिन्दू महासभा का विरोध

अब इसी इंटेंस केमिस्ट्री को लेकर सारा बवाल हो रहा है. दरअसल गाने में दीपिका ने एक भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. इस बिकिनी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जहां कुछ लोगों ने इसके रंग पर आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश के मंत्री ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है. फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को लेकर मंत्री ने आपत्ति जताई है और फिल्म को राज्य में रिलीज़ ना होने देने के लिए कहा है.

डॉ.नरोत्तम मिश्रा के शब्दों में- फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा.

https://twitter.com/ShinyGirl111/status/1602276937703227392?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1602276937703227392%7Ctwgr%5E113a397c763df1585737131f3c1157ab90ad322c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fboycott-pathaan-trends-some-people-are-irked-with-shah-rukh-khan-and-deepika-padukone-song-besharam-rang-demanding-ban-tmovf-1594725-2022-12-14

#BoycottPathaan कर रहा ट्रेंड

इतना ही नहीं फिल्म के पहले गाने पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी आपत्ति जताई है. उनके शब्दों में -ये भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा. साथ ही उन्होंने हिन्दू समाज से निवेदन किया है कि वह पठान फिल्म का बायकॉट करें. इस समय ट्विटर पर #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement