Devoleena Ki Shadi नई दिल्ली : देवोलीना ने अपना ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंका दिया है। एक्ट्रेस तस्वीरों में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं, हाथों में चूड़ियां, कलीरे, माथे पर मांग टिका, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए… पूरा श्रृंगार करके […]
नई दिल्ली : देवोलीना ने अपना ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंका दिया है। एक्ट्रेस तस्वीरों में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं, हाथों में चूड़ियां, कलीरे, माथे पर मांग टिका, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए… पूरा श्रृंगार करके देवोलीना गाड़ी में बैठी हैं. लेकिन अब फैंस उनके दूल्हे के बारे में जानना चाहते हैं.
टीवी की फेमस बहू देवोलीना क्या शादी करने वाली हैं या उनका कोई प्रैंक है? ये सवाल तो हर किसी के मन में चल रहा है। बीती रात देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी हल्दी की फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद से उनकी शादी के कयास लगाए जा रहे है. फैंस कुछ सोच पाते कि अब एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी ब्राइडल लुक को शेयर किया है।
बता दें कि ये कोई मजाक नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी ब्राइडल तस्वीरों को शेयर करके सबको सरप्राइज कर दिया है। एक्ट्रेस पूरे साज श्रृंगार कर के गाड़ी में बैठी हैं.
एक्ट्रेस ने मास्क लगाया हुआ है और अपनी हाथों की मेहँदी को दिखाते हुए वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस की मेहँदी का रंग बहुत गाढ़ा चढ़ा हुआ है. मेहँदी का रंग देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस को बेहद प्यार करने वाला हमसफ़र मिला है।
ब्राइडल लुक में देवोलीना को देखकर फैंस बहुत हैरान हैं. उन्हें तो अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि देवोलीना दुल्हन बनी हैं. क्योंकि उनकी शादी को लेकर दूर-दूर तक कोई चर्चा नहीं थी. अचानक जब मंगलवार को एक्ट्रेस की हल्दी का वीडियो सामने आया.
उसके बाद बुधवार को एक्ट्रेस ने ब्राइडल लुक में अपनी फोटो शेयर की. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि आखिर देवोलीना का दूल्हा कौन है? एक्ट्रेस किसकी दुल्हन बनी हैं इस बात पर अभी तक सस्पेंस बना है.
कई लोगों का कहना है कि देवोलीना शादी नहीं कर रही हैं. ये सब मजाक है. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपने दोस्त विशाल सिंह संग सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
अचानक से देवोलीना की सगाई ने लोगों को सरप्राइज कर दिया था. फिर बाद में पता चला था कि देवोलीना और विशाल ने ये पूरा प्रैंक अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो के लिए किया था. इस बार भी देवोलीना का अचानक से दुल्हन बनना फैंस को बहुत खटक रहा है.
Tejran Relationship: तेजस्वी प्रकाश ने ब्रेकअप का किया ऐलान, फैंस को लगा झटका