Advertisement

Joe Root: जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-कोहली हैं कोसों दूर

नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा कोसों दूर हैं। इंग्लैंड ने जीता टेस्ट सीरीज बता दें कि इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक […]

Advertisement
Joe Root: जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-कोहली हैं कोसों दूर
  • December 14, 2022 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा कोसों दूर हैं।

इंग्लैंड ने जीता टेस्ट सीरीज

बता दें कि इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इस समय इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में जो रुट ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। फिलहाल अंग्रेजों ने ये टेस्ट मुकाबला 26 रनों से जीत लिया है। पहला मुकाबला इन्होंने 74 रनों से जीता था, ऐसे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

रुट ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

गौरतलब है कि 30 दिसंबर को जो रुट कुल 32 साल के हो जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में 30 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए। इस पारी के साथ ही इन्होंने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। दरअसल ये टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने के साथ-साथ 50 विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं और ये ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं।

जो रूट का क्रिकेट करियर

जो रुट ने अपने क्रिकेट करियर में 126 टेस्ट, 158 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन्होंने टेस्ट में 28 शतक और 55 अर्धशतक जमाया है और 10629 रन बनाए हैं। जबकि वनडे में 16 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से कुल 6207 रन बनाए हैं। अगर बात टी-20 करियर की करें तो उसमें उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 893 रन बनाए हैं।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला आज, भारत की खराब शुरुआत

IND vs BAN: पहले टेस्ट में विराट कोहली हुए फ्लॉप, टेस्ट में अभी भी शतकों का सूखा बरकरार

Advertisement