Advertisement

पोपटलाल ने कर दी ऐसी गलती कि भिड़े हुए आग बबूला, बने जानी दुश्मन

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल शादी के लिए दिन पर दिन बावले हुए जा रहे हैं लेकिन उन्हें उनका जीवनसाथी अब तक नहीं मिल पाया है. आलम ये है कि अब उनकी बेकरारी इतनी ज्यादा बढ़ गई है […]

Advertisement
पोपटलाल ने कर दी ऐसी गलती कि भिड़े हुए आग बबूला, बने जानी दुश्मन
  • December 13, 2022 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल शादी के लिए दिन पर दिन बावले हुए जा रहे हैं लेकिन उन्हें उनका जीवनसाथी अब तक नहीं मिल पाया है. आलम ये है कि अब उनकी बेकरारी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब वो हर हद पार करने को तैयार है. ऐसे में जब भिड़े के मामा जी अपनी बेटी के लिए योग्य वर ढूंढने निकले और पोपटलाल को इस बारे में जानकारी मिली तो वो फौरन ही उस लड़की से शादी करने के लिए बेकरार हो गए. ऐसे में, वो इतनी बड़ी गलती कर बैठे कि भिड़े अब उन्हें माफ़ करने को तैयार नहीं है.

भिड़े के मामा ने तोड़ा रिश्ता

भिड़े ने पोपटलाल को साफ़ बताया दिया था कि भले ही उसके मामा जी अपनी बेटी के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें एक शिक्षक लड़का चाहिए, लेकिन पोपटलाल तो बस शादी की ज़िद लगाए हुए हैं वो तो कुछ सुनने को ही तैयार नहीं हैं. लिहाजा वो छिप-छिपाकर मुंबई से 100 किलोमीटर दूर लड़की से मिलने उसके घर जा पहुंचे. और जब ये बात भिड़े के मामा को पता चली तो उन्होंने सोसायटी के सेक्रेटरी यानि अपने भांजे आत्माराम तुकाराम भिड़े से सारे रिश्ते ही तोड़ दिए. जिसके बाद अब भिड़े मास्टर गुस्से में आ गए हैं और वो अब पोपटलाल को माफ़ करने के लिए तैयार नहीं हैं.

पोपट को ढूंढने निकले भिड़े

अब गुस्से से तिलमिलाए भिड़े पोपटलाल को ढूंढने निकल गए हैं क्योंकि भिड़े के डर से पोपटलाल कहीं छिप गए हैं. वहीं भिड़े ने भी ठान लिया है कि वो पोपटलाल को अपने मामा के पास लेकर जाएंगे और सब कुछ सच-सच बता देंगे. अब भिड़े को पोपटलाल मिलते हैं या नहीं और अगर मिल भी जाते हैं तो भिड़े और उनके मामा के रिश्ते सुधरते हैं या नहीं, ये सारी बातें तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन दर्शकों को ये एपिसोड देखकर हंसी ज़रूर आने वाली है.

 

‘हमारे बहादुर जवानों ने चीनियों को खदेड़ा, हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं’- संसद में बोले राजनाथ सिंह

स्कूल में ‘जय श्री राम’ के नारे पर हुआ विवाद, आयोग ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Advertisement