Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड! IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड! IMD ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को अब ठंड के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में, मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली-एनसीआर में बहुत जल्द मौसम बदलने वाला है और ठंड अब ज्यादा दूर नहीं है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी मंगलवार 13 दिसंबर से हवाओं […]

Advertisement
  • December 13, 2022 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को अब ठंड के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में, मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली-एनसीआर में बहुत जल्द मौसम बदलने वाला है और ठंड अब ज्यादा दूर नहीं है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी मंगलवार 13 दिसंबर से हवाओं की रफ्तार तेज हो जाएगी जिससे तापमान में भारी गिरावट आने वाली है.

कल से तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्‍तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ने वाली है और साथ ही पश्चमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर भी कम होने वाला है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली में 15 दिसंबर से तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सर्दियां अब ज्यादा दूर नहीं हैं, हिमालय के इलाकों में अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर लगभग खत्म हो चुका है. इसलिए जो बर्फबारी हिमालय प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हुई है, उसका असर अब हवाओं की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली की सर्दी पर भी दिखाई देगा. दरअसल, हवाओं की रफ्तार तेज होने के साथ ही हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिम की ओर हो जाएगी, इससे बर्फीली हवाएं तो आएंगी ही साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी. बीते कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है और यहाँ ज्यादा ठंड भी नहीं पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में भी ज्यादा गिरावट नहीं आई है, बीते कई दिन से दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास यानी 8 डिग्री के करीब बना हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

 

‘हमारे बहादुर जवानों ने चीनियों को खदेड़ा, हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं’- संसद में बोले राजनाथ सिंह

स्कूल में ‘जय श्री राम’ के नारे पर हुआ विवाद, आयोग ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Advertisement