नई दिल्ली : काफी समय से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले हैं. जिसके पोस्टर ने फैंस और दर्शकों के पहले ही होश उड़ा दिए थे. नवाज़ कई बार ज़िक्र कर चुके हैं कि उन्हें ट्रांस का लुक […]
नई दिल्ली : काफी समय से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले हैं. जिसके पोस्टर ने फैंस और दर्शकों के पहले ही होश उड़ा दिए थे. नवाज़ कई बार ज़िक्र कर चुके हैं कि उन्हें ट्रांस का लुक लेने के लिए पूरे 3 घंटे तक मेकअप करवाना पड़ता था. अब उनके इस संघर्ष का एक वीडियो भी जारी कर दिया गया है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कुल 3 घंटे तक नवाज़ मेकअप करवा रहे हैं.
यकीनन इस वीडियो से साफ़ है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं, जो किसी भी किरदार को घोलकर पी जाते हैं. अपनी अगली फिल्म हड्डी के लिए उनका संघर्ष साफ़ है जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाने वाले हैं. ऐसे में उनका ट्रॉन्सफॉर्मेशन भी गजब का होने वाला है. फिल्म के मेकर्स पहले ही फिल्म से नवाज़ का लुक रिवील कर चुके हैं. लेकिन अब अभिनेता ने भी फिल्म से BTS वीडियो शेयर कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. इससे एक बार फिर उनके किरदार की चर्चा होने लगी है.
Here’s a sneak peek into my transformation in #Haddi#Haddi releasing in 2023.@ZeeStudios_ @AkshatAjay @piyushputy #AdamyaaBhalla #SubhashShinde @ZEE5India @ZeeMusicCompany @zeecinema pic.twitter.com/qgGKGDed7x
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 13, 2022
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेकअप करवा रहे हैं. इस दौरान वीडियो के नीचे टाइमर भी दिया गया है जिसमें तीन घंटे तक नवाज़ एक ही जगह पर बैठे हुए हैं. लेकिन जब वह पूरे तैयार हो जाते हैं तो उनका लुक बेहद हैरान कर देने वाला होता है. पहली नज़र में तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अगर आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फ़िल्म हड्डी में नज़र आएंगे। इसके अलावा नूरानी चेहरे, टीकू वेड्स शेरू और जोगीरा सारा रा-रा जैसे कई नई फ़िल्में उनके नई प्रोजेक्ट लिस्ट में है। उनकी आने वाली नई फ़िल्म हड्डी में वह बिलकुल नई अवतार में नज़र आ रहे है। नवाजुद्दीन इस फ़िल्म में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे है। अपने किरदार को रियल में एक्सपीरियंस करने के लिए उन्होंने कुछ दिनों पहले ट्रांसजेंडर लोगों के साथ वक़्त भी बिताया है और उनको करीब से जाने की कोशिश भी की ताकि वह इस किरदार को बेहतर तरीके निभा सके।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव