Advertisement
  • होम
  • Crime
  • कोटा की पढ़ाई ने फिर छात्रों का दम घोंटा, 2 छात्रों ने की आत्महत्या

कोटा की पढ़ाई ने फिर छात्रों का दम घोंटा, 2 छात्रों ने की आत्महत्या

कोटा. राजस्थान के कोटा में एक बार फिर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, दरअसल, यहाँ कोचिंग में पढ़ाई करने वाले तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन छात्रों में से 2 छात्र एक ही हॉस्टल में रहते थे, ये दोनों बिहार के रहने वाले थे और एक ही […]

Advertisement
suicide
  • December 12, 2022 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोटा. राजस्थान के कोटा में एक बार फिर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, दरअसल, यहाँ कोचिंग में पढ़ाई करने वाले तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन छात्रों में से 2 छात्र एक ही हॉस्टल में रहते थे, ये दोनों बिहार के रहने वाले थे और एक ही साथ एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करते थे. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों को सोमवार को पीजी के आवास में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया है, इन दोनों छात्रों में से पहला लड़का 19 साल का और दूसरा 18 साल का था.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा में आईओ प्रकाश चंद की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई है कि वे दोनों छात्र अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे थे. साथ ही एक ही पीजी हॉस्टल में रह भी रहे थे, दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की बड़ी ही गहनता से जांच कर रही है.

इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे थे छात्र

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रों में दो छात्र बिहार के और एक छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है, इनकी उम्र 16,17 और 18 साल बताई जा रही थी. मृतक छात्रों में बिहार के रहने वाले दोनों छात्र अंकुश और उज्जवल एक ही हॉस्टल में रहा करते थे और एक ही साथ एक ही जगह इंजीनियरिंग की कोचिंग भी कर रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, पीजी के मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी और उसने बताया कि उसे शक तब हुआ जब सुबह से ही दोनों छात्र अपने कमरे से बाहर नहीं निकल रहे थे, इस पर जब दोनों का दरवाजा खटखटाया गया तो कमरे से कोई जवाब नहीं मिला फिर जब पीजी मालिक ने दोनों दरवाजे तोड़े तो देखा कि दोनों का शव फंदे से लटका हुआ था.

 

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’

Himachal New CM: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Advertisement