नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण इन दिनों शाहरुख़ खान के साथ अपनी अगली फिल्म पठान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह एजेंट के किरदार में नज़र आने वाली हैं. फिल्म एक्शन आधारित है जहां शाहरुख़ खान के साथ काफी लंबे समय बाद दीपिका की जोड़ी दिखाई देगी. इस दौरान दीपिका ने […]
नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण इन दिनों शाहरुख़ खान के साथ अपनी अगली फिल्म पठान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह एजेंट के किरदार में नज़र आने वाली हैं. फिल्म एक्शन आधारित है जहां शाहरुख़ खान के साथ काफी लंबे समय बाद दीपिका की जोड़ी दिखाई देगी. इस दौरान दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है जो अब उनके फैंस का ध्यान खींच रहा है.
दरअसल हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के 4 आर्टिस्टिक लुक शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने फैंस से उनका फेवरिट बताने के लिए भी कहा है. तस्वीरों के साथ दीपिका लिखती हैं, ‘मुझे ये सभी पसंद हैं, थैंक्स. आपका पसंदीदा कौन सा है?’ तस्वीरों की बात करें तो सभी फोटोज़ काफी अलग हैं. पहली फोटो में उनका लुक बेहद अलग है जो नेचर से जुड़ा हुआ है. दूसरी तस्वीर में वह इसके उलट किसी रोबोट की तरह दिखाई दे रही हैं. तीसरी और चौथी में उन्हें किसी रानी की तरह दिखाया गया है. एक तस्वीर में दीपिका का एस्ट्रोनॉट जैसा अवतार देखने को मिल रहा है. जिसे देखने के बाद फैंस दीपिका को SciFi फिल्म कर की सलाह दे रहे हैं.
शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा में है और उतनी ही चर्चा में हैं उनकी फिल्म पठान। मेकर्स फिल्म को लेकर दर्शकों को सरप्राइज देते रहते हैं। हाल ही में फिल्म पठान के गाने का पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसके बाद फैंस फिल्म के पहले गाने को सुनने के लिए बेताब है। लेकिन अब फैंस का इंतजार ख़त्म हो गया है क्योंकी अब गाना रिलीज़ हो गया है। जी हाँ! पठान फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज़ हो चुका है। इस सॉन्ग में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री साफ़ नजर आ रही है। इस सॉन्ग में दीपिका समंदर किनारे शाहरुख के साथ रोमांस करती हुई दिख रही है। इस सॉन्ग को शिल्पा राव, विशाल-शेखर और कैरालिसा मोंटेरियो ने अपनी आवाज दी है। वहीं इसके लिरिक्स कुमार के ने लिखे हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव