Advertisement

Evaa B: नकाब पहनकर रैप करने वाली पाकिस्तान की ‘गली गर्ल’ ने की सगाई

नई दिल्ली : पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री से दुनिया भर में नाम कमाने वाली फीमेल रैपर ईवा बी (Evaa B) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पाकिस्तान की पहली महिला रैपर मशहूर होने वाली ईवा ने अब सगाई कर ली है. अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने […]

Advertisement
Evaa B: नकाब पहनकर रैप करने वाली पाकिस्तान की ‘गली गर्ल’ ने की सगाई
  • December 12, 2022 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री से दुनिया भर में नाम कमाने वाली फीमेल रैपर ईवा बी (Evaa B) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पाकिस्तान की पहली महिला रैपर मशहूर होने वाली ईवा ने अब सगाई कर ली है. अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने सगाई और मेहंदी फंक्शन की फोटोज और वीडियोज साझा की हैं. वीडियो और फोटोज़ शेयर होने के साथ ही जमकर वायरल भी हो रहे हैं जहां उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

सगाई की तस्वीरें वायरल

ईवा इन तस्वीरों और वीडियोज़ में अपनी मेहंदी और सगाई की अंगूठी की झलक दिखा रही हैं. पहले वीडियो में उन्हने अपने हाथों में लगी मेहंदी को फ्लॉन्ट किया है. वहीं दूसरे वीडियो में वह फूलों के गहने पहने नज़र आ रही हैं. एक फूलों से सजी टोकरी में ईवा की सगाई की अंगूठी भी दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट में ईवा ने एक केक की फोटो भी शेयर की है जिसपर अंग्रेजी में S और M लिखा है. ख़बरों की मानें तो ईवा के मंगेतर का नाम मुदस्सर कुरैशी है. ईवा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर मुदस्सर कुरैशी को टैग भी किया है.

 

‘नकाब गली गर्ल’

कई पाकिस्तानी कलाकारों ने रैपर के पोस्ट पर बधाई भी दी है. सिंगर मोमिना मुस्तेहसन लिखती हैं “ तुम दोनों को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई हो”. वहीं ईवा के कई फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें जीवन की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, “बहुत बहुत बधाई हो आप हमेशा खुश रहें और सलामत रहें”.

ईवा बी की बात करें तो पकिस्तान में उन्हें ‘नकाब गली गर्ल’ के नाम से जाना जाता है. दरअसल, ईवा हमेशा नकाब पहनकर गाना जाती हैं या रैप करती हैं. ईवा बी को पॉपुलर वेब सीरीज Ms Marvel से काफी लोकप्रियता मिली. उनका गाना रोजी इस वेब सीरीज में शामिल किया गया था. कुछ समय के लिए वह इंडस्ट्री से दूर भी रही थीं. लेकिन साल 2019 में उन्होने अपनी दमदार आवाज़ में फिर वापसी की.

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement