Advertisement

कुतुब मीनार पर मालिकाना हक की सुनवाई फिर टली, 17 दिसंबर को हो सकता है फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली में कुतुब मीनार परिसर में संपत्ति के अधिकार के लिए आवेदन पर साकेत कोर्ट में हस्तक्षेप करने के लिए दायर आवेदन की अस्वीकृति के खिलाफ दायर समीक्षा अपील की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन मामले में जज के अनुपलब्ध होने के चलते सुनवाई स्थगित कर दी गई है। अब मामले पर अगली […]

Advertisement
कुतुब मीनार पर मालिकाना हक की सुनवाई फिर टली, 17 दिसंबर को हो सकता है फैसला
  • December 12, 2022 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली में कुतुब मीनार परिसर में संपत्ति के अधिकार के लिए आवेदन पर साकेत कोर्ट में हस्तक्षेप करने के लिए दायर आवेदन की अस्वीकृति के खिलाफ दायर समीक्षा अपील की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन मामले में जज के अनुपलब्ध होने के चलते सुनवाई स्थगित कर दी गई है। अब मामले पर अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी. दरअसल, हिंदू संगठनों ने कुतुब मीनार परिसर में हिंदू और जैन देवी-देवताओं की मूर्तियों की पूजा के अधिकार की मांग को लेकर साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी।

कुतुब मीनार मामला

बता दें कि महेंद्र ध्वज प्रताप सिंह ने साकेत कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. इस अनुरोध को 20 सितंबर को अस्वीकार कर दिया गया था, लेकिन पुनर्विचार की अपील पर सुनवाई के बाद, अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था कि आज आदेश जारी किया जाएगा या नहीं। आवेदन जमा करने वाले कुंवर महेंद्र ध्वज प्रताप सिंह ने कहा कि वह अपील का अनिवार्य हिस्सा हैं। गुरुवार को पारित आदेश में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार ने कहा, ”पुनर्विचार याचिका पर दलीलें सुन ली गई हैं.” आदेश स्पष्टीकरण के लिए 12 दिसंबर को सुनवाई होगी।

 

कोर्ट ने कहा था: याचिका में कोई तथ्य नहीं हैं

कार्रवाई के लिए अनुरोध में कहा गया है कि सिंह आगरा के संयुक्त प्रांत के तत्कालीन शासक के उत्तराधिकारी हैं और दिल्ली और उसके आसपास के कई शहरों में कुतुब मीनार की संपत्ति सहित भूखंडों के मालिक हैं। कोर्ट ने अपील खारिज करते हुए कहा था कि इसमें कोई तथ्य नहीं है। सिंह के वकील ने यह याचिका समीक्षा के लिए दायर की थी।

 

दुनिये के कोने-कोने से देखने आते हैं लोग

बता दें कि महरौली स्थित कुतुब मीनार दिल्ली की एक हेरिटेज इमारत है। इसे देखने के लिए भारत के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं। कुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है। इसे दिल्ली के अंतिम हिंदू शासक की हार के बाद कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा 73 मीटर ऊंचे विजय मीनार के रूप में बनवाया गया था। इस इमारत में पांच मंजिलें हैं। पहली तीन मंजिलें लाल बलुआ पत्थर से बनी हुई हैं। कुतुब मीनार की चौथी और पांचवीं मंजिल संगमरमर और बलुआ पत्थर से बनी है। दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1200 ईस्वी में इसका निर्माण शुरू किया था, लेकिन वह केवल इसकी नींव थी। जिसके बाद अल्तमश और फिरोजशाह तुगलक ने इसकी आखिरी मंज़िल का निर्माण करवाया था.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement