मध्य प्रदेश: भोपाल। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पीएम की हत्या वाले बयान को लेकर घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी पाटेवर पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अब गांधी नहीं बल्कि इटली वाली हो गई है। सीएम […]
भोपाल। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पीएम की हत्या वाले बयान को लेकर घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी पाटेवर पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अब गांधी नहीं बल्कि इटली वाली हो गई है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कांग्रेस के लोग मैदान में मुकाबला नहीं कर पाते हैं इसलिए कांग्रेस के एक नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं। ये घृणा की अति है, कांग्रेस के असली भाव अब प्रकट हो रहे हैं।
राजा पटेरिया के बयान में शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि ऐसी चीजो को सहन नहीं किया जाएगा। उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। कानून अपना काम करेगा।
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का कथित तौर पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन इस वक्त खतरे में हैं, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो।
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद राजा पटेरिया अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा है कि हत्या का मतलब हार से है। पटेरिया ने बताया कि वे लोगों से प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव में हराने के लिए तैयार रहने को बोल रहे थे। जिस व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया है, उसने सिर्फ हत्या वाला हिस्सा उठाया और वायरल कर दिया। मेरे बयान को तोड़ मोड़ कर पेश किया जा रहा है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव