भूपेन्द्र पटेल के शपथग्रहण में PM मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली. गांधीनगर. गुजरात में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर इतिहास रच लिया. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं बार गुजरात चुनाव में जीत हासिल की है. गुजरात में जीत हासिल करने के बाद भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार राज्य की कमान संभालेंगे. हाल ही में खत्म हुए गुजरात विधानसभा चुनाव […]

Advertisement
भूपेन्द्र पटेल के शपथग्रहण में PM मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेता होंगे शामिल

Aanchal Pandey

  • December 11, 2022 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. गांधीनगर. गुजरात में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर इतिहास रच लिया. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं बार गुजरात चुनाव में जीत हासिल की है. गुजरात में जीत हासिल करने के बाद भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार राज्य की कमान संभालेंगे. हाल ही में खत्म हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ सत्ता बरकरार रखने वाली भाजपा के विधायक दल ने 9 दिसंबर को मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को औपचारिक रूप से अपना नेता चुन लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा ग्राउंड में 12 दिसंबर दोपहर यानी कल दोपहर तकरीबन दो बजे फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

इस बीच, नई सरकार में मंत्रियों के नामों को लेकर पार्टी में गहन चिंतन चल रहा है. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो, कैबिनेट में इस बार किरीट सिंह राणा, कनु देसाई, ऋषिकेश पटेल, मुलुभाई बेरा, कुंवरजी बावलिया को जगह दी जा सकती है. वहीं, राज्य के मंत्रिमंडल में संघवी, बालकृष्ण शुक्ल, मुकेश पटेल, संजय कोरडिया समेत अन्य को जगह दी जा सकती है, इस संबंध में बताया जा रहा है कि भाजपा मंत्रियों को चुनने के दौरान जातिगत और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व में संतुलन स्थापित करने की कोशिश करने में लगी है वहीं मंत्रियों के चुनाव में पार्टी मिशन 2024 को भी ध्यान में रख रही है.

कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे

किरीट सिंह राणा
कनु देसाई
ऋषिकेश पटेल
कुंवरजी बावलिया
जयेश रादडिया
शंभूनाथ टुंडिया/रमणलाल वोरा
मुलू भाई बेरा
अल्पेश ठाकोर
जीतू वाघानी
शंकर चौधरी
गणपत वसावा/नरेश पटेल

हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात

FIFA WC 2022: फीफा पर पुर्तगाल के खिलाड़ियों का बड़ा आरोप, कहा- अर्जेंटीना को ट्रॉफी देने की हो रही साजिश

Tags

Advertisement