Advertisement

‘सपा-भाजपा में मिलीभगत है, मुस्लिमों को चिंतन की जरूरत’- उपचुनाव परिणाम पर मायावती ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश राजनीति:  लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के एक ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति में तहलका मचा दिया है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव परिणाम कहीं […]

Advertisement
‘सपा-भाजपा में मिलीभगत है, मुस्लिमों को चिंतन की जरूरत’- उपचुनाव परिणाम पर मायावती ने उठाए सवाल
  • December 11, 2022 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उत्तर प्रदेश राजनीति: 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के एक ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति में तहलका मचा दिया है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव परिणाम कहीं भाजपा और सपा की मिलीभगत का परिणाम तो नहीं है। सपा को समर्थन देने वाले मुसलमान समाज को अब चिंतन करने की जरूरत है।

मायावती ने ट्वीट में क्या लिखा है?

बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवाकर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?’

मुस्लिमों को चिंतन करने की जरूरत

मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि उपचुनाव के परिणाम के बाद मुस्लिम समाज को काफी चिंतन करने और समझने की जरूरत है, ताकि भविष्य में उन्हें धोखा न मिल सके। खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर भी बसपा सुप्रीमो ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वहां काफी संदेह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement