नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल चुकी है। इस श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 91 गेंदों पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली। इस ताबड़तोड़ शतक की बदौलत उन्होंने एक महारिकॉर्ड […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल चुकी है। इस श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 91 गेंदों पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली। इस ताबड़तोड़ शतक की बदौलत उन्होंने एक महारिकॉर्ड बनाया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 86 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ शतक बनाया है। सेंचुरी बनाने के दौरान उनका स्ट्राईक रेट 120 का था। इस शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ते ही विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक जड़ा और पोंटिंग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 71 शतक जड़े हैं। ऐसे में विराट कोहली ने पोटिंग को शतकों की संख्या के मामले में पीछे कर दिया है।
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 100 शतक बनाए हैं। क्रिकेट इतिहास में शतकों का शतक बनाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली ने 90 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। उन्होंने 124 के स्ट्राईक रेट से 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 44वां शतक जड़ा। बता दें कि वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 40 महीनों बाद ये शतक निकला है।