Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी के बाद घाटी में भी पहुंचा बुलडोज़र, पुलवामा में ढहाया गया घर

यूपी के बाद घाटी में भी पहुंचा बुलडोज़र, पुलवामा में ढहाया गया घर

श्रीनगर. उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से बुलडोज़र काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गया है. धीरे-धीरे यूपी से निकलकर ये बुलडोज़र अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी पहुंचा, जिसके बाद बदमाशों और दंगे के आरोपियों पर सख्ती दिखाते हुए सरकारों ने उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र कार्रवाई की. लेकिन अब […]

Advertisement
यूपी के बाद घाटी में भी पहुंचा बुलडोज़र, पुलवामा में ढहाया गया घर
  • December 10, 2022 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर. उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से बुलडोज़र काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गया है. धीरे-धीरे यूपी से निकलकर ये बुलडोज़र अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी पहुंचा, जिसके बाद बदमाशों और दंगे के आरोपियों पर सख्ती दिखाते हुए सरकारों ने उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र कार्रवाई की. लेकिन अब उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि घाटी में भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. यहाँ पहली बार आतंकवादियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है, ऐसे में अब ये बुलडोज़र एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

ये है मामला

दरअसल, शनिवार यानी आज कश्मीर के पुलवामा में इस बुलडोज़र कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यहाँ एक आतंकवादी के घर को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया. ऐसे में, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में शरण ले चुके आतंकवादी आशिक नेंगरू का घर पुलवामा जिले के राजपोरा में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनाया गया था इसलिए आतंकी का दो मंजिला मकान गिराने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की गई, उसका ये घर न्यू कॉलोनी में स्थित था. जब ये बुलडोज़र कार्रवाई की गई तब भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी.

बता दें कि नेंगरू साल 2019 में पाकिस्तान चला गया था, वहीं भारत में कई आतंकी हमलों में नेंगरू के शामिल होने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी. ऐसे में, गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पाकिस्तान में शरण ले ली. वहीं, कुछ महीने पहले नेंगरू के भाई मंजूर अहमद की भी हत्या कर दी गई थी, जो रसोइए का काम करता था ऐसे में अब आतंकी के घर पर बुलडोज़र कार्रवाई की गई है.

 

रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…

मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी

Advertisement