नई दिल्ली. भारतीय होंडा कार फैन्स के लिए अच्छी खबर आ रही है. होंडा के इंडिया प्रेसिडेंट और सीईओ कतुशी इनोउने ने बताया कि 2016 में Honda BR-V को इंडिया में लांच कर दिया जाएगा. खबरों के मुताबिक अपने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान दिखा सकता है.
बता दें कि भारत में लांच होने वाली BR-V 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ मार्केट में उतरेगी साथ ही BR-V में लगाए जाने वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी सिटी और मोबीलियो एमपीवी में करती है.
एसयूवी लूक वाली BR-V को काफी हद तक होंडा मोबिलियो की लूक से मेल खाती है लेकिन इसमें ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल और 16-इंच एलॉय व्हील ग्राहकों को खीचनें में महत्वपर्ण भूमिका निभा रहें हैं.