Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • J&K: NIA ने पुलवामा में 4 वांटेड आतंकियों के फिर से लगाए पोस्टर, 10 लाख के इनाम का ऐलान

J&K: NIA ने पुलवामा में 4 वांटेड आतंकियों के फिर से लगाए पोस्टर, 10 लाख के इनाम का ऐलान

J&K: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के पोस्टर लगाए हैं. यह लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट ऑर्गनाइजेशन है। अधिकारियों ने कहा कि चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तानी के रहने वाले हैं और उन पर भारत में हिंसा फैलाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों को कट्टरपंथी बनाने, […]

Advertisement
आतंकवादी
  • December 10, 2022 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

J&K: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के पोस्टर लगाए हैं. यह लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट ऑर्गनाइजेशन है। अधिकारियों ने कहा कि चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तानी के रहने वाले हैं और उन पर भारत में हिंसा फैलाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों को कट्टरपंथी बनाने, उकसाने और भर्ती करने की साजिश रचने का इल्ज़ाम है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी पहले ही चारों दहशतगर्दों पर 10-10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान कर चुकी है.

 

दहशतगर्दों के खिलाफ पोस्टर जारी

दहशतगर्दों के खिलाफ पोस्टर जारी

दहशतगर्दों के खिलाफ पोस्टर जारी

अधिकारियों ने पोस्टर के ज़रिए बताया है कि पाकिस्तान के सिंध के नवाब शाह का रहने वाला सलीम रहमानी उर्फ ‘अबू साद’ और कसूर निवासी सैफुल्ला साजिद जट्ट और उनके असहाबों के बारे में इत्तिला माँगी है. सज्जाद गुल और बासित अहमद श्रीनगर और कुलगाम के रहने वाले हैं. NIA ने लोगों से गुज़ारिश की है कि इस मामले में कोई भी जानकारी जैसे कि इस फिरके का ईमेल पता, फोन नंबर, व्हाट्सएप और टेलीग्राम नंबर आदि के बारे में पता चलते ही उन्हें बताया जाए. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनकी शिनाख़्त गुप्त रखी जाएगी.

पाकिस्तान में इस वक्त दो आतंकी

प्रेस रिपोर्टों के अनुसार, NIA जिन चार दहशतगर्दों की तलाश कर रही है उनमें से दो आतंकी पाकिस्तान में हैं. वहीं बासित डार नाम का आतंकी कश्मीर में टीआरएफ आतंकी संगठन का मुखिया है। रिपोर्ट के सूत्रों के हवाले से सलीम और सैफुल्ला आतंकियों में पाकिस्तानी के रहने वाले हैं. दोनों फिलहाल पाकिस्तान में बताए जा रहे हैं. इसके अलावा इनमें से एक आतंकी सज्जाद गुल कश्मीर का रहने वाला है.

 

आतंकी सज्जाद गुल का ब्लॉग साइट से कनेक्शन

आतंकी सज्जाद गुल “द कश्मीर फाइट्स” के नाम से एक ब्लॉग को चलाता है. उसे लश्कर के बदनाम आतंकियों में से एक बताया जाता है. खबरों के मुताबिक़, बीते चार सालों में आतंकी सज्जाद गुल ने बहुत जुल्मो सितम किए हैं और उसका नाम तमाम अपराधों व क़त्लों में शामिल रहा है.

 

सज्जाद TRF का कमांडर-इन-चीफ

“द राइजिंग कश्मीर” अख़बार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में सज्जाद का नाम सामने आया था. आतंकियों में से एक बासित डार को कश्मीर में टीआरएफ ऑपरेशंस का कमांडर-इन-चीफ बताया जा रहा है. जबकि आतंकी सलीम ने बीते तीन साल से लश्कर के आतंकियों को पीओके से कश्मीर भेजा है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement