सीएम चांडी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, ‘दिल्ली पुलिस पर हो कार्रवाई’

केरल भवन में बीफ परोसने जाने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस की रेड को लेकर केरल के सीएम ओमान चांडी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
सीएम चांडी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, ‘दिल्ली पुलिस पर हो कार्रवाई’

Admin

  • October 27, 2015 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. केरल भवन में बीफ परोसने जाने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस की रेड को लेकर केरल के सीएम ओमान चांडी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.

हिन्दू सेना बोली केरला हाउस बेच रहा गोमांस, पुलिस पहुंची

सीएम चांडी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि केरल भवन कोई होटल नहीं हैं, पुलिस को थोड़ा संयम से काम करने की जरूरत है. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस की कार्रवाई से भड़के केरल से आने वाले सांसदों और आम आदमी पार्टी के सांसदों ने शाम को दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

BJP सेना की तरह काम कर रही है दिल्ली पुलिस: केजरीवाल

 

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी सेना की तरह काम कर रही है और ये कार्रवाई देश के संघीय ढांचे पर हमला है. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर दिल्ली पुलिस से कोई कहेगा कि किसी स्टेट भवन में बीफ बेचा जा रहा है तो वह क्या मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेगी.

 

Tags

Advertisement