Advertisement

खतौली MLA को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोका, मदन भैया ने दे दिया अल्टीमेटम

खतौली. उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में हाल ही में उपचुनाव हुए हैं. ऐसे में, खतोई में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने जीत हासिल की है. इस दौरान खतौली विधानसभा से विधायक मदन भैया का काफिला पुलिस ने रोक लिया. इतना ही नहीं, मदन भैया के समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई. […]

Advertisement
खतौली MLA को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोका, मदन भैया ने दे दिया अल्टीमेटम
  • December 10, 2022 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

खतौली. उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में हाल ही में उपचुनाव हुए हैं. ऐसे में, खतोई में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने जीत हासिल की है. इस दौरान खतौली विधानसभा से विधायक मदन भैया का काफिला पुलिस ने रोक लिया. इतना ही नहीं, मदन भैया के समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई. ऐसे में, पुलिस ने चेक पोस्ट पर बैरियर लगाकर मदन भैया का काफिला रोक दिया. इस दौरान एसडीएम जीत सिंह राय सीओ राकेश कुमार सिंह सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे. मदन भैया के कार्यकर्ताओं की घंटों पुलिस के साथ नोकझोंक हुई, जिसके बाद मदन भैया अपने काफिले के साथ मेरठ की तरफ रवाना हुए.

मदन भैया ने पुलिस पर लगाया आरोप

खतौली से नवनिर्वाचिक विधायक मदन भैया ने पुलिस द्वारा काफिला रोके जाने पर कहा कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है लेकिन वो भी हार मानने वालों में से नहीं है और वो दोबारा आएँगे और लोगों से मिलेंगे.

मदन भैया के काफिले को वापस भेजने के बाद एसडीएम ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. ऐसे में, मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही. वहीं, दूसरी ओर मदन भैया के समर्थकों में काफिला वापस भेजे जाने को लेकर काफी रोष है. इस संबंध में सीओ राकेश सिंह का कहना है कि फ़िलहाल जिले में धारा 144 लागू कर दी है, और इस काफिले के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए काफिले को वापस भेज दिया गया है. फ़िलहाल, मदन भैया में रोष है और उनका कहना है कि आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में वो फिर यहाँ आएँगे और लोगों से मिलकर जाएंगे.

 

रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…

मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी

 

Advertisement